लायन्स क्लब जौनपुर ने योग के महत्व के प्रति किया लोगों को जागरूक - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 20 जून 2023

लायन्स क्लब जौनपुर ने योग के महत्व के प्रति किया लोगों को जागरूक

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योग ज़रुरी है- दिनेश टंडन
 
जौनपुर । लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे योगा सप्ताह के अन्तर्गत योग शिविर स्थान माया लान मछरहट्टा पर आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय योग संस्थान के योगाचार्य राम आसरे साहू ने लोगों को योग कराया। 
   संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग सभी को करना चाहिए, करो योग रहो निरोग। 
  इस अवसर पर राम आसरे ने कहा कि प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार, योग शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक के रूप में उभरा है। पुरातन काल से ही ऋषि मुनि योग करते रहे हैं। भारत की पहल पर योग के महत्व को देखते हुए इसे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि योग शरीर से लेकर मस्तिष्क तक के लिए भी फायदेमंद है। यह आपके शरीर को लचीलापन रखने के साथ-साथ मांसपेशियों में ताकत और बॉडी टोन करने के लिए में भी फायदेमंद है। योग आपके जीवन में एक नई उर्जा का प्रवाह करता है। नियामित रूप से योग करने से मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसे क्रॉनिक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग करने से बिना दवाई के कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। मुस्कुराना, हसना व प्रसन्न रहना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।   
  इस अवसर पर दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि तनाव को दूर करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बेहद जरूरी है। बढ़ती मसरूफियत के बीच हमारी जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा है जो हमारे मस्तिष्क और शरीर दोनों पर नकारात्मक असर डाल रहा है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योग करना ज़रुरी  है। आगे दिनेश टंडन ने कहा कि हम सभी विश्व शांति की कामना करते हैं, लेकिन विश्व शांति तब तक कभी हासिल नहीं होगी जब तक कि हम पहले अपने मन में शांति स्थापित नहीं करते। इसीलिए इस वर्ष की की थीम मानवता है। 
  इस अवसर पर अरुण त्रिपाठी, सोमेश्वर केसरवानी, शकील अहमद, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, महेन्द्रनाथ सेठ, सचिव ला राजीव श्रीवास्तव, प्रधान केन्द्र प्रमुख जागेश्वर केसरवानी, नीरज शाह, मोहम्मद अकरम, अंश आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad