Jaunpur । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में जिलाधिकारी जौनपुर को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक ज्ञापन के द्वारा मांग की गई की दानवीर सेठ भामाशाह के जयंती को शिक्षक दिवस, श्रमिक दिवस के तर्ज पर *व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए* जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन और नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा की दानवीर भामाशाह ने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व धन अर्पित कर दिया था ऐसे महान व्यक्ति के जन्मदिन को व्यापारी दिवस घोषित करने से समस्त व्यापारी समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि आज 26 जून को प्रदेश के सभी मुख्यालय पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जा रहा है व्यापारियों को पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी व्यापारियों के सम्मान से जुड़ा यह मांग अवश्य स्वीकार करेंगे, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी एवं जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया और मछलीशहर तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष विश्वामित्र ने संयुक्त रूप से प्रदेश नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारियों की यह मांग पूर्णता न्याय संगत है भामाशाह जी व्यापारी समाज के लिए वंदनीय हैं सरकार को इस मांग को अवश्य स्वीकार कर लेना चाहिए, प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, बनवारी लाल गुप्ता, विमल भोजवाल, छब्बू लाल सोनकर, संतोष साहू, रविंदर अग्रहरि, मनोज कुमार साहू, मुन्ना लाल अग्रहरि, रवि श्रीवास्तव,अनिल कुमार वर्मा, यशवंत साहू,हफीज शाह,गणेश साहू,सरदार रंजीत सिंह, सतीश गुप्ता,सुलभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंघानिया ने व्यक्त किया!
Post Top Ad
सोमवार, 26 जून 2023
Home
Unlabelled
दानवीर भामाशाह के जयंती को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए-दिनेश टंडन
दानवीर भामाशाह के जयंती को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए-दिनेश टंडन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें