जेसीआई जौनपुर चेतना : महिलाओं द्वारा विश्व योग दिवस पर किया योगाभ्यास - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 20 जून 2023

जेसीआई जौनपुर चेतना : महिलाओं द्वारा विश्व योग दिवस पर किया योगाभ्यास

जौनपुर। जेसीआई चेतना महिलाओं की जनपद की अग्रणी संस्था ने विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर विश्व योगा सप्ताह के अंतर्गत योगा शिविर का आयोजन किया संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने योगा टीचर रजनी साहू के साथ सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं और अगर निरोग रहना है तो सभी को योग अवश्य करना चाहिए आज पूरा विश्व हमारे अपने पूर्वजों के बताए गए योग को अपनाने के लिए मजबूर है जेसीआई का योगा शिविर ख्वाजगी टोला, स्थित योगा सेंटर पर आयोजित किया गया, योगा टीचर रजनी साहू ने सूर्य नमस्कार अनुलोम विलोम कपालभाति के साथ-साथ कई ऐसे योग बताई जिससे शरीर का प्रत्येक भाग स्वस्थ रह सकता है और कोई बीमारी नजदीक नहीं आएगी योगा शिविर में मीरा अग्रहरी, प्रतिमा गुप्ता, वंशिका सिंह, ज्ञानेश्वरी गुप्ता,मंजू जायसवाल, सुधा बैंकर, किरण जायसवाल, अंजू पाठक,ममता  केसरवानी आदि पदाधिकारी उपस्थित रही आभार सचिव मीरा अग्रहरी ने व्यक्त किया,

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad