जौनपुर। ब्लड डोनर डे के अवसर पर जेसीआई जौनपुर नें आई एम ए ब्लड बैंक में वृहद मेगा कैंप आयोजित किया। संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह की अगुवाई में संस्था के तमाम सदस्यों ने रक्तदान किया जिसमें अजय नाथ जायसवाल, गौतम सेठ, आकाश केशरवानी, आशुतोष जायसवाल, अंजनी प्रजापति, सूरज पाठक, कार्तिकेय पाठक, रितुल पाठक, अनिल मौर्य व राज साहू सहित अनेक लोगों ने प्रमुख रूप से रक्तदान देकर मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया की जेसिआई संस्था समेत विश्व भर में आज के दिन बड़ी संख्या में रक्तदान का पुनीत कार्य आयोजित किया जाता जिससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है। इसी क्रम में उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया जेसीआई जौनपुर प्रत्येक वर्ष ब्लड डोनर डे एवं जेसीआई सप्ताह के साथ हमेशा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराती है। मंडल अधिकारी गौरव सेठ ने कहा कि हमारी जेसीआई संस्था पूरे भारत में हर जगह रक्तदान देने के लिए सदैव तत्पर रहती है। क्योंकि जेसीआई कहती है मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। उपस्थित निवर्तमान अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, मंडल अधिकारी धर्मेंद्र सेठ पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने जेसीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।
उक्त अवसर पर सचिव आकाश केशरवानी, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, आरिफ अंसारी, कोषाध्यक्ष विशाल तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम निदेशक आशुतोष जायसवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें