गीताञ्जलि जौनपुर की 2 वर्षाे की चयन प्रक्रिया सम्पन्न - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 24 जुलाई 2023

demo-image

गीताञ्जलि जौनपुर की 2 वर्षाे की चयन प्रक्रिया सम्पन्न

1e800e84-9eec-4634-b551-79e325b8e5b6

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। जनपद की ख्यातिलब्ध रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीताजंलि, जौनपुर की आवश्यक बैठक डा० ब्रम्हेश शुक्ल की अध्यक्षता में रविवार, स्थान- बाबा श्री जागेश्वर नाथ मंन्दिर, जौनपुर में सायंकालीन सम्पन्न हुई । इस बैठक में सरंक्षक मण्डल के सदस्यों ने श्री राम नरायन सेठ "माजी" की निधन के कारण रिक्त संरक्षक पद की पूर्ति हेतु श्री शशी कुमार श्रीवास्तव (पूर्व अध्यक्ष) के नाम की घोषणा किया। जिसमें बैठक में उपस्थित सदस्यों हर्षध्वनि से स्वागत किया गया । इसी क्रम में डा. ब्रम्हेश शुक्ल सहित उनके मन्त्रिमण्डल का कार्यकाल दो वर्षाे समाप्त होने पर सरंक्षक / चयन मण्डल सदस्यों द्वारा दो वर्षा के लिए पुनः अध्यक्ष - डा. ब्रम्हेश शुक्ला, महामंत्री - अमन सहगल, कोषाध्यक्ष- पवन सोनी एवं अमरनाथ मोदनवाल को कार्यक्रम संयोजक के रूप में चयनित किया और अध्यक्ष- डा. ब्रम्हेश शुक्ला मंत्रीमण्डल का विस्तार कर संरक्षण मण्डल को सौपेगे । गीतांजलि, जौनपुर के चयन प्रक्रिया पर उपस्थित समस्त सदस्यों ने प्रस्ताव व्यक्ति किया ।  
BLOOD%20DONATION%2024

इस अवसर पर श्री रामप्रताप सोनी (पूर्व अध्यक्ष) ओम प्रकाश सोनी (पूर्व अध्यक्ष), सुरेश चन्द्र गुप्ता, धीरेन्द्र दन्त चतुर्वेदी, शशी कुमार श्रीवास्तव, गौतम सोनी, रामसुभग सेठ, ऋषभ माली ने अपने विचार व्यक्त किये । इसके अतिरिक्त रामानन्द विश्वकर्मा, प्रदीप साहू, गोपाल विश्वकर्मा, गणेश मोदनवाल, अमित सोनी, रमन सोनी, संदीप सोनी, अमरनाथ गुप्ता, डा० रूपनारायण माली, कदम साहू, सूरज केशरी, नीरज शाह, आनन्द यादव, विवेक साहू, धर्मसेन सिंह, दिनेश सोनी, पवन सेठ, प्रमोद साहू एवं अन्य सदस्य की उपस्थित सराहनीय रही । कार्यक्रम संचालक महेन्द्र देव विक्रम ने किया और आभार अमन सहगल (महासचिव) ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad