जेसीआई जौनपुर ने छात्रों को दी एंपावरिंग यूथ की ट्रेनिंग - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

जेसीआई जौनपुर ने छात्रों को दी एंपावरिंग यूथ की ट्रेनिंग


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। युवाओं के व्यक्तित्व विकास की सबसे बड़ी संस्था जेसीआई जौनपुर ने तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज, राजेपुर, धर्मापुर, जौनपुर पर छात्रों को एंपावरिंग यूथ की ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह के नेतृत्व में प्रोविजनल जोन ट्रेनर गौरव सेठ व स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह की उपस्थिति में शुरू हुआ। श्री सिंह ने कहा कि अपने लक्ष्य का निर्धारण करिए और उनको पूरा करने तक मत रुकिए। मंडल प्रशिक्षक गौरव सेठ जी ने लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक दृष्टिकोण, चुनौतियां व नेतृत्व आदि विषयों पर प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य का होना बहुत अहम होता है और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है विपरीत परिस्थितियों में भी बगैर हार माने जो लगन व परिश्रम करता है वही सफलता प्राप्त करता है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण लिया और अपनी कठिनाइयों को दूर करने का उपाय जाना। संस्था के कोषाध्यक्षश्री विशाल तिवारी जी ने आगंतुकों व छात्रों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव जेसी आकाश केसरवानी ने किया। उक्त अवसर पर जेसीआई के सदस्य गण व स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad