"नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 564 मरीजों का किया गया परीक्षण"
उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज व लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा बुधवार को विकास खण्ड शाहगंज के प्राथमिक विद्यालय राजेपुर पर संचारी रोग जागरुकता व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 564 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जांचे की गई तथा दवा दी गईं। लायन्स क्लब अध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत किया। शिविर में मेडिकल कॉलेज जौनपुर के चिकित्सको डा ए ए जाफरी, डॉ कर्नल पटेल, डॉ चन्द्रभान, डॉ अरविंद यादव, डॉ सरिता, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ आकांशा, डॉ हमज़ा, डॉ सविनय, डॉ निशांत गुप्ता, डॉ अजय, डॉ अब्दुल बारी, डॉ अंकित, डॉ ज़ोया, डॉ शुभम आदि द्वारा मरीजों की जांच की गई। जिसमें नेत्र, दांत, ह्रदय, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, हड्डी रोग, सर्जरी रोग, ENT, स्त्री रोग, व बाल रोग के मरीज़ों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। तथा निशुल्क दवा दी गई और डायबिटीज, मलेरिया, हेपेटाइटिस, एच आई वी, टाइफाइड, ब्लडप्रेशर, आदि की जांच की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा ए ए जाफरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर में ओपीडी होती है, मरीज़ों को देखे जाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए। लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही दे पा रहे हैं। इस कारण से वे गम्भीर बिमारियों से ग्रस्त हो रहें हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल बारिश के महीनों में संचारी रोगों का प्रकोप होता है, उससे बचाव के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। संचारी रोगों से बचाव के लिए दिन में सभी फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। घरों की छतों के ऊपर टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कबाड़ा आदि चेक करते रहें, कहीं पानी जमा न होने पाएं। कूलर और फ्रिज का पानी भी बदलते रहे। बड़े बुजुर्गों व बच्चों को मच्छरदानी के अन्दर लिटांए। अन्त में संयोजक सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजनाथ सिंह, प्रभाकर उपाध्याय सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष संजीव मौर्य, हेमलता, प्रियंका सिंह, शकुंतला देवी आदि बीना, चन्द्रकला, आदि उस्थित रहे। पैथालाजिस्ट क चंद्रमणि चौहान, अनिल यादव, सलमा बानो, राम आसरे, विनोद, प्रशांत, अभिषेक आदि द्वारा जांच किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें