रोटरी क्लब जौनपुर ने विश्व चिकित्सक दिवस पर धरती के देवता चिकित्सकों को किया सम्मान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 2 जुलाई 2023

रोटरी क्लब जौनपुर ने विश्व चिकित्सक दिवस पर धरती के देवता चिकित्सकों को किया सम्मान

जौनपुर। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था रोटरी इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई रोटरी क्लब जौनपुर ने विश्व चिकित्सक दिवस पर धरती पर भगवान का दूसरा रुप कहे जाने वाले चिकित्सको को उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया । इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि जी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित कर संस्था स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रही है । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकिस्तक डॉ अरुण कुमार मिश्र जी, डॉक्टर अजय पांडेय, डॉ रोबिन सिंह, डॉक्टर ए ए जाफरी, डॉ सुधांशु टण्डन जी, डॉक्टर अच्युतानंद कौशिक, डॉ बृजेश कन्नौजिया जी को  स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया साथ ही साथ चिकित्सक डॉ सुधांशु टण्डन जी ने टण्डन डायग्नोस्टिक रासमण्डल में  रोटरी की भावना से अभिभूत हो प्रत्येक रविवार प्रातः 8  बजे से 10 बजे तक मरीजों के लिए  निःशुल्क रूप से लिवर का अल्ट्रासाउंड करने की घोषणा की जिसका सभी ने हर्ष के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, के के मिश्र, श्याम वर्मा, अमित पांडेय उपस्थित रहे  नवनिर्वाचित सचिव विवेक सेठी जी ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad