दिव्यांग स्कूल हेतु जेसीआई चेतना का कार्य सराहनीय : जौनपुर न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 23 जुलाई 2023

दिव्यांग स्कूल हेतु जेसीआई चेतना का कार्य सराहनीय : जौनपुर न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। जेसीआई चेतना महिलाओं के अग्रणी संस्था ने अध्यक्ष सोनी जायसवाल के नेतृत्व में दिव्यांग स्कूल के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री के साथ स्कूल बैग यूनिफॉर्म ड्रेस देते हुए  मिष्ठान खिलाया साथ में मुख्य अतिथि के हाथों से पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने संस्था के द्वारा गोद लिए गए हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल के बच्चों से मिलने के बाद भाव विभोर होते हुए कहां की इन बच्चों के साथ समय व्यतीत करना बहुत ही खुशी की बात होती है। मैं संस्था के अध्यक्ष सोनी जायसवाल और उनकी पूरी टीम को बधाई देती हूं कि आपकी संस्था इन बच्चों का ध्यान रखते हुए इनकी जरूरतों को पूरा कर रही है जेसीआई का यह कार्य सराहनीय है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी उम्मीद है। 

अन्य संस्थाएं भी इन बच्चों का समय-समय पर ध्यान देते रहेंगे विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने दिव्यांग स्कूल के बच्चों को ईश्वर का साक्षात रूप बताया और प्रत्येक बच्चे में कुछ ना कुछ प्रतिभा छुपी होगी यह ईश्वर का आशीर्वाद है 2022 वर्ष में नई दिल्ली में इन्हीं बच्चों में से एक बच्चा वहां पर अवार्ड जीत कर जौनपुर का सम्मान बढ़ाया था भविष्य में भी हर्षिता स्कूल के बच्चे जौनपुर का मान सम्मान और बढ़ाएंगे निवर्तमान अध्यक्ष/मंडल कोऑर्डिनेटर अभिलाषा श्रीवास्तव ने कहां की सभी को इन बच्चों के लिए अवश्य सोचना चाहिए यह विशेष बच्चे हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है अतिथि का स्वागत करने वालों में दिव्यांग स्कूल के प्रबन्धक विनोद कुमार माली,सहयोगी डॉक्टर प्रमोद कुमार सैनी, जेसीआई चेतना सचिव मीरा अग्रहरी, कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी, ज्ञानेश्वरी गुप्ता,अंजना गुप्ता, मनोज कुमार माली, सोनम यादव, प्रमोद कुमार दूबे, मंजू प्रजापति, नन्दनी विश्वकर्मा, रूबीना, विकास मौर्या, अमीरचंद गुप्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रमोद कुमार माली और मीरा अग्रहरी ने संयुक्त रूप से किया सभी अतिथियों का आभार सरला माहेश्वरी ने व्यक्त किया!

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad