जेसीआई क्लासिक ने किया सावन का स्वागत - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 24 जुलाई 2023

जेसीआई क्लासिक ने किया सावन का स्वागत


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर । व्यक्तिव विकास को समर्पित जिले की अग्रणी संस्था जे सी आई जौनपुर क्लासिक ने शिवपार स्थित हरियाली से भरपूर अति मनोरम वन विहार में सावनी महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर जोन ट्रेनर ऋचा गुप्ता जी ने बताया कि सावन का महीना महिलाओं के लिए सदैव खास होता है  इस वक्त सुहागिनें हरे रंग के वस्त्र, हाथों में मेहंदी, हरे रंग की चूड़ियां पहनती है, अध्यक्ष शिवम सिंह जी ने सावन के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि हर वर्ष इसी माह में महादेव अपने ससुराल जाते हैं। इस वजह से शिव शंभू की कृपा प्राप्त करने के लिए ये सुनहरा अवसर होता है। इसके अलावा सावन महीने में ही समुद्र मंथन के समय भगवान शिव ने हलाहल विष को पिया था । चूंकि कि इस मौसम में वर्षा भी होती है अतः वातावरण में चारो तरफ हरियाली और मिट्टी की सोंधी सोंधी खुश्बू से मन पुलकित हो उठता है और आज ऐसे ही खूबसूरत मौसम में पूर्वांचल के देशी व प्रचलित भोजन बाटी चोखा के साथ शहर की भागदौड़ से दूर क्लासिक संस्था के सभी सदस्यो के साथ सपरिवार सावनी भोज का कार्यक्रम किया गया है । 

कार्यक्रम निदेशक अमित जायसवल जी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा की सावन के मौसम में अपनों का साथ तो बात ही निराली होती है साथ ही साथ इस कार्यक्रम के जरिये हम अपनी धार्मिक आस्था से भी जुड़े रहते है । इस अवसर पर बच्चो ने हनुमान चालीसा , दुर्गा स्तुति इत्यादि का पाठ कर सबको चमत्कृत कर दिया । संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता जी द्वारा बच्चो को म्यूजिकल चेयर व अन्य गेम्स खेलाए गए व पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम समन्वयक जे सी श्रवण कुमार जी द्वारा महिला सदस्यो व बच्चो के लिए झूले का प्रबंध किया गया जिसका सबने खूब आनंद लिया व साथ ही साथ वाराणसी से आये द बैक बेंचर बैंड के सदस्यो ने भी अपने मधुर गीतों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत मे सचिव योगेश साहू जी ने सभी सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्याम जी सेठ, सीए सुजीत अग्रहरी, अमित पांडेय, राजीव साहू, सतपाल सिंह, कार्तिक सेठी, हर्षित अग्रहरि, विनय साहू, रंजीत सिंह, प्रदीप सेठ, यस बैंकर, ज्ञानेंद्र साहू, प्रदीप उपाध्याय, रितेश गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, विकल्प शुक्ला, मो. हामिद, अबूजर शेख, गौरव मिगलानी, करन सिंह, आदित्य सिंह, शुभम जावा, विजय पांडा, कृष्णा सैनी, शुभम कनौजिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad