पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना हमारा दायित्व - अजय गुप्ता (अध्यक्ष लायंस क्लब जौनपुर "रॉयल") - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

demo-image

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना हमारा दायित्व - अजय गुप्ता (अध्यक्ष लायंस क्लब जौनपुर "रॉयल")

lion%20r

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। लायंस क्लब इन्टरनेशनल की जौनपुर शाखा लायंस क्लब जौनपुर "रॉयल" द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से एक हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम शाही किला के निकट आयोजित किया गया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण कर ही हम अपनी भावी पीढ़ी को अनेक आपदाओं से सुरक्षित कर सकते हैं इसलिए हम सभी को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा और अन्य लोगों को भी जागरूक कराना हम सभी का दायित्व है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा आज पर्यावरण असंतुलन के कारण ही मानवजाति अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। 

654b30db-08cb-4a02-b2fe-5d7e177ac491

उपाध्यक्ष अभिताश गुप्ता ने कहा पहले जहां बाढ़ आती थी वहां आज सूखा पड़ा है और जहां सूखा रहता था वहा आज बाढ़ आ रहा है यह पर्यावरण असंतुलन के ही कारण है। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया। इस अवसर पर लोगों को ‌संस्था के तरफ से एक एक पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव रसाल बरनवाल ने किया तथा सभी के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक प्रदीप प्रधान ने व्यक्त किया। इस मौके पर आनन्द साहू, आदेश सेठ, ऋषि श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, राजेन्द्र स्वर्णकार, अमित गुप्ता,विक्रम‌ चौरसिया, संजय सेठ, विनोद अग्रहरि इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad