नेट- जे आर एफ परीक्षा में उत्तीर्ण , विभाग समेत पूरे महाविद्यालय का नाम रौशन किया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

नेट- जे आर एफ परीक्षा में उत्तीर्ण , विभाग समेत पूरे महाविद्यालय का नाम रौशन किया


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

टी डी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की दो पूर्व छात्रायें यूजीसी जे.आर. एफ. के लिए चयनित 

जौनपुर । तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की दो पूर्व छात्राएं सुश्री नीतू राय व सुश्री शालिनी सिंह ने एन. टी. ए. द्वारा जून 2023 में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट- जे आर एफ परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विभाग समेत पूरे महाविद्यालय का नाम रौशन किया। दोनों छात्राएं नेट के लिए पहले ही अर्ह हो गई थीं, परंतु जे आर एफ के लिए वे लगी रहीं। बहुत ही सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से आकर अंग्रेजी विषय में जे आर एफ के लिए इनका चयनित होना निश्चय ही बड़े गौरव की बात है, व इनकी सफलता बहुत से विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad