लायंस क्लब राॅयल द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 31 जुलाई 2023

लायंस क्लब राॅयल द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर शाखा लायंस क्लब रॉयल द्वारा मनाए जा रहे पर्यावरण सप्ताह चौबीस से तीस जुलाई के अन्तर्गत छठवें दिन पर्यावरण संरक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा  पर्यावरण संरक्षण हेतु हम सभी को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुओं को  फेंकने की अपेक्षा उसे पुनः उपयोग में किस प्रकार लाया जाए इस पर विचार कर उसे कार्य रूप में परिवर्तित कर हम सब पर्यावरण संरक्षण में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभा  सकते हैं जो समय की मांग है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी सदस्यों को शपथ दिलाई ! आशीष चौरसिया जी को संस्था का एसोसिएट मेंबर बनाया गया! सातवें और अंतिम दिन तीस जुलाई को सभी सदस्यों ने अपने-अपने आवास इत्यादि पर पौधा सुरक्षित व संरक्षित रहे इस उद्देश्य से अपने परिवार के साथ पौधारोपण कर इस सप्ताह का समापन किया


इस अवसर पर  राजेन्द्र स्वर्णकार,अमित गुप्ता, प्रदीप प्रधान, संदीप सेठी,राज केशरी, अभिताष गुप्ता, आशीष गुप्ता, आशीष चौरसिया, संजीव साहू, राजेश किशोर श्रीवास्तव, शिवान्शु श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल, राजेश अग्रहरि, हां मनोज शर्मा, ऋषि श्रीवास्तव, इत्यादि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव रसाल बरनवाल ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad