शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
जौनपुर। संस्कार भारती द्वारा वार्षिक योजना बैठक रविवार बीआरपी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई है। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में काशी प्रान्त के आये संगठन मंत्री श्री दीपक जी व प्रांत महामंत्री श्री सुजीत जी, विभाग संयोजक श्री कमलेश जी, इकाई संरक्षक रविन्द्र नाथ जी व संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योतिदास ने मंचाशीन अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। मां सरस्वती व भगवान नटराज को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत संस्कार भारती ध्येय गीत का समवेत स्वरमें गायन हुआ।
संस्था के महामंत्री अमित जी ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा, उन्होंने विगत वर्ष भर के कार्यक्रम के बारे में बताया। ततपश्चात संस्था के कोषाध्यक्ष राजकमल ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा दिया। संस्था के महामंत्री ने आगामी वार्षिक योजना बताई। जिसमे निर्धारित छह उत्सवों के अतिरिक्त अन्य विधा के कार्यक्रमों को कराने की योजना बनाई गई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री रजत जी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि कला व संस्कृति के क्षेत्र मे संस्कार भारती द्वारा उद्देश्यपरक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जा रही है जिसको समाज में सराहा जा रहा है। राष्ट्रीय चेतना के बारे में बताते हुए कहा विदेशी आक्रांताओं द्वारा भारत को हर तरह से कुचलने का प्रयास किया गया किंतु अपनी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। नई पीढ़ी को सही इतिहास की जानकारी दी जाय। श्री कमलेश जी ने अपना उदबोधन में कहा कि संगठन में हम की भावना से प्रेरित होकर कार्य किया जाना चाहिए। श्री सुजीत जी ने अपने उदबोधन में कहा कि संस्कार भारती कला और साहित्य की पूरे भारत की अग्रणी संस्था है।
संस्कार भारती जौनपुर द्वारा अपने गतिविधियों के माध्यम से समाज पर अमित छाप छोड़ने में सफल हुई है। बैठक के अंत में दीपक जी ने अपने उदबोधन में संस्था के उन्नति के लिये कई आयाम अभिव्यक्त किये। इस बैठक में संस्था के सभी पदाधिकारीगण व सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य रूप से अवधेश श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता (साहू), अमित गुप्ता, रविन्द्र नाथ जी, डॉ ज्योति दास, ऋषि जी,राजेश जी, राजकमल जी, मनीष अस्थाना, सुप्रतीक गुप्ता, श्रीमती सुषमा गुप्ता,ज्योति श्रीवास्तव, सरोज श्रीवातव, मधुलिका अस्थाना, सोनम अग्रहरी, संतोष अग्रहरि, आशीष श्रीवास्तव, शिव नारायण मिश्र, डॉ अरुण मिश्रा, सिद्धनाथ शाह, मयंक नारायण, आलोक रंजन, राज केशरी, अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डॉ विष्णु कुमार गौड़ ने किया। संस्थाध्यक्ष ने आभार ज्ञापित किया। वंदे मातरम् के सामूहिक गान से बैठक का समापन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें