पौधारोपण करना हम सभी की जिम्मेदारी-अजय गुप्ता अध्यक्ष-लायंस क्लब जौनपुर "रॉयल" - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

demo-image

पौधारोपण करना हम सभी की जिम्मेदारी-अजय गुप्ता अध्यक्ष-लायंस क्लब जौनपुर "रॉयल"

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

47fba8d8-9fee-4603-892c-7333bd13c06d

जौनपुर । समाज सेवा के क्षेत्र में विश्व‌ की सबसे बड़ी संस्था लायंस क्लब इन्टरनेशनल की शाखा लायंस क्लब "राॅयल" द्वारा मनाए जा रहे पर्यावरण सप्ताह चौबीस‌ से तीस जुलाई के अन्तर्गत आज पांचवें दिन पौधारोपण का कार्यक्रम चौकियां स्थित आर.के.साहू जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में  आयोजित किया गया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आज का पौधा कल का वृक्ष पर्यावरण संरक्षण में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा मानव जीवन के अस्तित्व के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है वृक्ष से ही हमें स्वच्छ वायु व आक्सीजन प्राप्त होता हैं जो मानव अस्तित्व हेतु अनिवार्य है! वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने व बच्चों के जन्मदिवस एवं शादी के सालगिरह के अवसर पर  एक एक पौधा अवश्य लगायेंगे! उपाध्यक्ष अभिताश गुप्ता ने कहा वृक्षारोपण से हम धरती को हरा भरा कर सकते हैं ! सचिव रसाल बरनवाल ने कहा एक वृक्ष सैकड़ों आक्सीजन प्लांट के समान है! अजयनाथ जायसवाल व विनोद अग्रहरि ने कहा हमें ऐसी जगह वृक्षारोपण करना चाहिए जहां वह सुरक्षित व संरक्षित रहते हुए हमें व भावी पीढ़ी को लाभान्वित कर सकें! इस मौके आदेश सेठ, राजेन्द्र स्वर्णकार,अमित गुप्ता,आनन्द साहू, रवि शर्मा, गौरव मिगंलानी संजय सेठ इत्यादि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे!सभी के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता ने व्यक्त किया!

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad