रोटरी भावना से प्रेरित डा. सुधांशु टंडन द्वारा निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करने की घोषणा : फैटी लिवर के प्रति जागरूकता - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

रोटरी भावना से प्रेरित डा. सुधांशु टंडन द्वारा निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करने की घोषणा : फैटी लिवर के प्रति जागरूकता


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर मानव सेवा को समर्पित ख्यातिलब्ध संस्था रोटरी क्लब जौनपुर ने टण्डन डायग्नोस्टिक सेंटर, रासमण्डल में कार्यरत रोटरी क्लब जौनपुर के सदस्य  डायरेक्टर-डिजीज प्रिवेंशन एंड ट्रीटमेंट रो० डा सुधांशु टंडन के साथ फैटी लिवर के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु नि:शुल्क अल्ट्रा साउंड करने की घोषणा की। रो० डॉक्टर सुधांशु टण्डन के  मुताबिक फैटी लिवर आज के समय में महामारी का रूप लेता जा रहा है। भारत में करीब 37 फीसदी लोग फैटी लिवर की समस्या से ग्रस्त हैं। इसलिए डा सुधांशु टंडन ने रोटरी भावना से प्रेरित होकर निःशुल्क फैटी लीवर अल्ट्रासाउंड की सेवा प्रारम्भ की है। 

निःशुल्क अल्ट्रासाउंड प्रत्येक रविवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा। 

निःशुल्क सेवा गैर-मादक वसायुक्त यकृत रोग
(NAFLD) और इसके गंभीर रूप, गैर-अल्कोहलिक स्टीटोहेपेटाइटिस (NASH) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इन स्थितियों पर प्रकाश डालते हुए, हम प्रारंभिक पहचान, रोकथाम और उपचार रणनीतियों को प्रोत्साहित कर सकते हैं, अंततः रोगी परिणामों में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लिवर में जमा फैट, धीरे-धीरे लिवर को नुकसान पहुंचाता है। फैटी लिवर आगे चलककर लिवर सिरोसिस का कारण बन सकता है। एक बार लिवर सिरोसिस हो गया तो जीवित रहने के लिए लिवर प्रत्यारोपण ही एक मात्र रास्ता बचता है। ऐसे में यदि जीवनशैली में बदलाव लाकर शारीरिक मेहनत की जाये, आरामतलबी से बचा जाये, साथ ही एक ही तेल में कई बार बने भोजन को खाने से बचा जाये तो फैटी लिवर की समस्या से दूर रहा जा सकता है। यानी की तेल अथवा बनस्पति घी को बार-बार गर्म करने पर वह सेहत के लिए विशेषकर लिवर के लिए हानिकारक हो जाता है। ऐसे में उन्होंने युवाओं से कसरत, शारीरिक व्यायाम और आउटडोर गतिविधियों को अपनाने के साथ ही जंक फूड से बचने की अपील की है।खास बात यह है कि फैटी लिवर की चपेट में केवल वयस्क ही नहीं है बल्कि बच्चे भी फैटी लिवर की दिक्कत झेल रहे हैं। बड़े हों या बच्चे इससे बचने का एक ही तरीका है जीवनशैली में बदलाव, शारीरिक मेहनत और स्वास्थ्य वर्धक भोजन।अध्यक्ष रो०सी सूजीत अग्रहरि ने कहा कि यह सुविधा वर्षपर्यंत सत्र 2023-24 में प्रत्येक रविवार को उपलब्ध रहेगी ताकि जागरूकता फैला कर इस बीमारी से बचाव किया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad