विद्यार्थी परिषद आज से नहीं स्थापना काल से ही सतत राष्ट्रहित एवं विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करता - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 17 जुलाई 2023

विद्यार्थी परिषद आज से नहीं स्थापना काल से ही सतत राष्ट्रहित एवं विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करता


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय इकाई की बैठक विश्वैश्रैया सभागर में, इकाई गठन को लेकर हुई। बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त प्रवासी कौतुक उपाध्याय ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कार्य पद्धति के विषय में जानकारी प्रदान की, काशी प्रान्त के सहमंत्री उद्देश्य जी कार्यकार्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद आज से नहीं स्थापना काल से ही सतत राष्ट्रहित एवं विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करता चला आ रहा है। 


विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं सक्रिय रहने व क्रियाशील रहने की सलाह दी। चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित कौतुक उपाध्याय ने विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा की जिनमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय को इकाई अध्यक्ष के रूप में भाष्कर उपाध्याय इकाई मंत्री मंगलम सिंह त्यागी को घोषित किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रोफेसर मनोज पाण्डेय जी ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन यतनदीप दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन जिले के जिला संयोजक ऋषिकान्त जी ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad