शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
सरहद पर वीर सपूतों ने अपना लहू बहाकर देश की रक्षा की तो हमारा भी फर्ज है कि हम रक्तदान कर दूसरों की जिंदगियों को बचाएं-- उर्वशी सिँह
जौनपुर। करगिल शहीद दिवस पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल जौनपुर में आयोजित किया गया! जहा बहुत से रक्तदानियो ने रक्तदान किया! ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि जहां स्पष्ट कहा गया है कि सच्चा दान वही है, जिसमे दाहिने हाथ द्वारा दान दिए जाने पर बाएं हाथ तक को भी पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा ही पावन पुनीत दान है उन्होंने कहा कि समय पर रक्त न मिल पाने व रुपये का प्रबंध न हो पाने के कारण हर साल भारत में 15 लाख लोगों की मौत रक्त की कमी के कारण मौत हो जाता है |कारगिल विजय दिवस पर एक बार फिर 'लहू देश के लिए' देने को महादानियों के कदम आगे बढ़े हैं।महादानियों ने कहा कि रक्तदान वीर जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सरहद पर वीर सपूतों ने अपना लहू बहाकर देश की रक्षा की तो हमारा भी फर्ज है कि हम रक्तदान कर दूसरों की जिंदगियों को बचाएं। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के साथ साथ महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान मे भाग लिया! जिसमें मीरा अग्रहरी ज्योति श्रीवास्तव वंशिका सिंह कनक सिंह, विद्याधर राय, ज्ञान चन्द गुप्ता अंकित गुप्ता, विक्की साहू, ज्योति संतोष बघेल, वंदना सरकार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जिला संगठन मंत्री अश्विनी सिंह, जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी पूर्व माध्यमिक शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष अजय पांडे, सुशील उपाध्याय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक मनोज सिंह सौरभ सिंह लालू और अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें