सिर्फ मदद ही नहीं हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है 'रक्तदान' करना - जिलाधिकारी जौनपुर - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 26 जुलाई 2023

सिर्फ मदद ही नहीं हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है 'रक्तदान' करना - जिलाधिकारी जौनपुर


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

  • अगर तुमने किसी एक की जान बचाई तो पूरी इंसानियत की जान बचाई- मुस्तफा

कारगिल विजय दिवस पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सहयोग करते हुए रक्तदान किया गया। जिलाधिकारी श्री अजय कुमार झा ने रक्तदान शिविर का फीता काट कर शुभारम्भ किया। पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने प्रशस्तिपत्र प्रदान कर रक्तदाताओं को सम्मानित किया।लायन्स क्लब जौनपुर मेन सदस्य सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, नीरज शाह, संजीव मौर्य आदि शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सिर्फ मदद ही नहीं हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है रक्तदान करना।  ब्लड प्रकृति द्वारा हमे दिया गया सबसे मूल्यवान उपहार है। हम इसके माध्यम से लोगों की कई तरह से मदद कर सकते हैं। किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। 15 वी बार रक्तदान करने वाले सै. मो. मुस्तफा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंना एक अच्छा प्रयास है। आगे उन्होंने कहा कि क़ुरआने पाक में कहा गया है कि अगर तुमने किसी एक की जान बचाई तो पूरी इंसानियत की जान बचाई। इसलिए रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाये।  सुजीत शुक्ला अमर उजाला ब्यूरो प्रमुख ने आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर मदन गोपाल गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, रेडक्रास सचिव डा मनोज वत्स,  डा संदीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिक्षक, व डा एस दास, अनुप सिंह सहित विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे, तथा मण्डल ब्लड डोनेशन चेयरमैन पंकज महेश्वरी आनलाइन मौजूद रहे व प्रोत्साहित करते रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad