शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बी.एड.छात्र -छात्राओं के पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 17-07-2023 से 21-07-2023 के मध्य आयोजित किया गया! जिसके उद्घाटन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) आलोक सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण छात्रों में सामाजिक सहभागिता, सर्वांगीण विकास एवं उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है! प्रोफेसर रीता सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड छात्रों के अंदर श्रम एवं सहभागिता विकसित करने के साथ सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है, जिससे छात्रों में अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा की भावना विकसित होती है! इस अवसर पर प्रोफेसर श्रद्धा सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड छात्रों में उत्तम नागरिक गुणों, परोपकार, दया एवं देशभक्ति जैसे मूल्यों का विकास होता है । पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक राकेश मिश्र,आफ्सा तरन्नुम एवं अजय कुमार चौहान ने छात्रों को टेंट, पुल ,गाठबंधन, ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी, व्याख्यान ,बीपी सिक्स, व्यायाम एवं योग आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य भी शिक्षक शिक्षा विभाग में किया गया। शिविर के समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करता है, जिससे छात्र अपने भावी जीवन में समाज में उपयोगी सदस्य के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग के डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ प्रशांत कुमार पाण्डेय, डॉ गीता सिंह, डॉ वैभव सिंह, डॉ सीमांत राय एवं बीएड के प्राध्यापक तथा छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिका उपस्थित रहकर प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें