Jaunpur : व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से नगर को गड्ढा मुक्त करने का ज्ञापन दिया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

Jaunpur : व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से नगर को गड्ढा मुक्त करने का ज्ञापन दिया


जौनपुर ।  नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सीवर लाइन, जल निगम तथा अन्य विभाग के द्वारा जगह-जगह पूरे शहर में किए गए गड्ढे को अभिलंब कार्य को संपूर्ण कर गड्ढे को बंद करने का निवेदन किया और बारिश के मौसम और आने वाले त्योहारों को देखते हुए नगर के महत्वपूर्ण रोड और चौराहे पर पुराने किए गए गड्ढे का कार्य संपूर्ण हो जाने के बाद ही बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नए गड्ढे कुछ दिन बाद खोदे जाएं ताकि व्यापारियों के साथ-साथ सामान्य जनता को किसी भी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े।


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि व्यापार मंडल के मांगों को अवश्य ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही संबंधित विभाग को निर्देशित करूंगा प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि पूरे शहर में इस समय व्यापार करना दूभर हो गया है कोई ग्राहक आता है तो जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं उसके कारण दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा हैं मिट्टी के कारण सामान जनजीवन अस्त व्यस्त है और व्यापार प्रभावित हो रहा है इसलिए व्यापार मंडल को आगे आकर प्रशासन को यह बात बताना पड़ रहा है उम्मीद है प्रशासन हमारी मांगों पर तुरंत कार्यवाही करेगा प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव,जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू,सतीश अग्रहरी, संतोष साहू,हफीज शाह, संजीव यादव,डी.के. अग्रहरी, संजय जाडवानी,शाहिद मंसूरी, अरविंद जायसवाल, विमल भोजवाल, प्रदीप सिंह,सरदार रंजीत सिंह, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव,मो.अजीम, अनिल वर्मा,संजय साहू, मुन्नालाल अग्रहरि, उपस्थित रहे सभी व्यापारियों का आभार नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू ने व्यक्त किया !

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad