Jaunpur : यातायात जागरूकता के लिए लघु फिल्म हेलमेट बन कर तैयार। - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 12 जुलाई 2023

Jaunpur : यातायात जागरूकता के लिए लघु फिल्म हेलमेट बन कर तैयार।

दुर्घटना का सीन करते आशीष माली, फिल्म का एक दृश्य

जौनपुर। हेलमेट और सीट बेल्ट जैसी गंभीर मुद्दे पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बनाई गई लघु फिल्म। यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा इस फिल्म का शुभ मुहूर्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने किया था। फिल्म को तीसरे दिन फिल्म डायरेक्टर सलमान शेख ने बताया कि फिल्म में चाहे बाइक सवार हो चाहे कार सवार दुर्घटना के शिकार होते है। दुर्घटना से दो जिंदगी के साथ उनका परिवार भी तबाह हो जाता है। इंसान का जीवन कितना अनमोल है। सीओ ट्रैफिक देवेश सिंह ने कहा इस फिल्म के माध्यम से जौनपुर ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश और पूरे देश में दिखाकर जागरूक करने का कार्य करेंगे। टीआई जीडी शुक्ला ने बताया कि यह लघु फिल्म से जागरूक होकर किसी एक की जान भी हम बचा लेते हैं तो हमारी मेहनत सफल होती है। यातायात के अधिकारियों ने इस लघु फिल्म को देखने और हेलमेट व सीट बेल्ट जरूर लगाने का अनुरोध किया। इस लघु फिल्म के मुख्य भूमिका में एक्टर आशीष माली, काजोल सोनकर, डॉक्टर प्रिया, मीनाज शेख, हिमांशु राय के साथ-साथ कैमरामैन जिग्नेश मौर्य एवं यातायात पुलिस टीम शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad