बच्चों को बताया आजाद भारत वीर सपूतों के शौर्य की गाथा है...अजय गुप्ता - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

demo-image

बच्चों को बताया आजाद भारत वीर सपूतों के शौर्य की गाथा है...अजय गुप्ता

lions%20club%200011245

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर । सेवा परमों धर्म की भावना से ओत-प्रोत संस्था लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नगर के पुलिस लाइन के निकट स्थित प्राइमरी पाठशाला में राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षाेल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने विद्यालय में झण्डा रोहण किया इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आज हम सब स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं तो इसके लिए हमारे देश के महान सपूतों की अपने देश के लिए करने वाला त्याग और बलिदान है हम आज के दिन अपने देश को आजाद कराने में शहीद हुए सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने व उपाध्यक्ष संजीव साहू ने कहा हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी हमेशा याद रखना चाहिए उपाध्यक्ष व इस कार्यक्रम के संयोजक अभिताष गुप्ता व सचिव रसाल बरनवाल ने भी कहा हमें अपने देश के उन्नति और प्रगति के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करना चाहिए! 
Tumbledry%202
इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को कापी, पेन्सिल रबड़ इत्यादि उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण किया गया इस अवसर पर गिफ्ट पाकर बच्चों की खुशी देखते बनती रही! विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षको ने क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया! इस मौके पर प्रीति गुप्ता, राजेश किशोर श्रीवास्तव, रवि शर्मा, राजेन्द्र स्वर्णकार, आदेश सेठ, प्रदीप प्रधान, डॉ विष्णू गौड़, गौरव मिगंलानी, राकेश साहू,यश बैंकर, अजय मोदनवाल, बालकृष्ण साहू, गोपाल जी साहू इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad