रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जरूरत मंद बालिकाओं को साइकिल वितरित किया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जरूरत मंद बालिकाओं को साइकिल वितरित किया

जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के 77वें वर्षगाँठ के अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर ने शकर मंडी स्थित सेंट ज़ेवियर्स स्कूल व तारा गर्ल्स कोनवेंट स्कुल में झंडारोहण किया। अंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई द्वारा अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि के कुशल निर्देशन एवं संयोजक नवीन सिंह एवं अनिल मौर्य जी की अगुआई में स्कूल के बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा पूर्व अध्यक्ष रो नवीन सिंह जी के संयोजन में दो-दो साइकिल क्रमशः दो स्कूलों में अध्ययन कर रही 2-2 जरूरत मंद बालिकाओं में वितरित किया। बच्चांे ने अनेक गीतों व नाट्य मंचन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को दर्शाया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष के के मिश्र ने अपने उद्बोधन में बच्चो को प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन से ले कर 1947 तक आंदोलन से जुड़े इतिहास के मुख्य घटनाओं के बारे में संक्षेप में बताया तथा बच्चो को राष्ट्रभक्ति की शपथ दिलायी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय जी ने बच्चों को स्वक्षता की शपथ दिलाई व आने वाले दिनों में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम कैसे की जा सके इसके बारे में बहुउपयोगी जानकारी प्रदत की साथ ही साथ अपने घर में और अगल बगल लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि ने बच्चों द्वारा मंचित कार्यक्रमों की आह्लादित हो प्रशन्सा की व अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत मे स्कूल प्रबंधक मनीष चंद्रा जी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नवीन सिंह, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवल, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता ,संजय जायसवल, डाक्टर बृजेश कन्नोजिया, श्याम वर्मा, शिवांशु श्रीवास्तव, रो दीपक श्रीवास्तव, रो अनिल मौर्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad