शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
JAUNPUR । लायन्स क्लब जौनपुर मेन का 39वां शपथग्रहण समारोह स्थान सिंह किचन हाल रुहट्टा में सम्पन्न हुआ। जिसमें समाज सेवा में तत्पर रहने को नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा संदीप मौर्य और उनकी कार्यकारणी ने शपथ लिया। उदघाटनकर्ता डा क्षितिज शर्मा एरिया लीडर जीएटी, मुख्य अतिथि जे एन श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, मुख्य वक्ता सौरभ कांत वाइस मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन, शपथग्रहण अधिकारी डा अर्पण धर दुबे वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अशोका वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शत्रुधन मौर्य ने ध्वज वंदना पढ़ी। निवर्तमान सचिव राजीव श्रीवास्तव ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए पिछले वर्ष की उपलब्धियां बताई। शपथग्रहण अधिकारी डा अर्पण धर दुबे ने नव निर्वाचित अध्यक्ष डा संदीप मौर्य, सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष डा संजीव मौर्य, उपाध्यक्ष संजय केडिया व राधेरमण जायसवाल, निदेशक संदीप पाण्डेय, शिवानन्द अग्रहरि, रंजीत सिंह, इश्तेयाक हसन खान, राजीव श्रीवास्तव, सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डायबिटीज चेयरमैन डा वी एस उपाध्याय, चाइल्डहुड कैंसर चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा, टीबी मुक्त भारत अभियान चेयरमैन डा मदन मोहन वर्मा, पर्यावरण संरक्षण चेयरमैन शत्रुघ्न मौर्य, रीडिंग एक्शन प्रोग्राम चेयरमैन मनोज चतुर्वेदी, पीआरओ गोपी चंद्र साहू, लियो एडवाइजर अरुण त्रिपाठी, सदस्यता वृद्धि चेयरमैन मदन गोपाल गुप्ता, सदस्य अशोक मौर्य व राम कुमार साहू, सह सचिव संजय सिंघानिया, लायन टेमर नीरज शाह, परमानेंट प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश चन्द्र गुप्ता आदि को पद व निर्धारित मापदंडों के प्रति सदैव समर्पित रहने की शपथ दिलाई तथा आकर्षण ढंग से सभी सदस्यों से मोमबत्ती जलकर, "ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो" गाने पर सदस्यों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने कहा कि मैं संस्था उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा पहुचांने का प्रयास करुगां। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे एन श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है। उन्होंने सदस्यता वृद्धि पर बल देते हुए चाइल्डहुड कैंसर, पर्यावरण, हंगर, नेत्र ज्योति, डायबिटीज आदि क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ सेवा कार्य करने का आवाहन किया। मुख्य वक्ता सीए सौरभ कांत ने कहा कि समाज सेवा में लायन्स क्लब जौनपुर मेन अग्रणी भूमिका निभाता है, क्लब ने सेवा कार्य से ही अपनी बेहतर पहचान बनायी है। क्लब की कई योजनाएं हैं जिसके माध्यम से आम लोग लाभ उठा रहे हैं, चाहे स्वास्थ्य क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, राष्ट्रीय कार्यक्रमों, विभिन्न जागरुकता व सौहार्द कार्यक्रम को करने में क्लब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल मानवता की सेवा कार्यो मे विश्व का सर्वोधा व सबसे बड़ा समाज सेवी संगठन है। सामाजिक सरोकार को निभाने के लिए दुनिया के 210 देशो में समाज के हर वर्ग के पीड़ित मानव की सेवा करती हैं। जो की सेवा गतिविधियों की निरंतरता और संगठन से जुड़े हर सदस्य का समर्पण ही इसकी आधारशिला है। कैबिनेट सचिव मनीष गुप्ता व कैबिनेट कोषाध्यक्ष सजन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
अतिथियो को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। आभार सचिव ज़ीहशम मुफ्ती ने आभार व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद माया टंडन, पूर्व नपाप अध्यक्ष दिनेश टंडन, फस्ट लायन लेडी डा चन्द्रकला मौर्य, संगीता गुप्ता, जोन चेयरमैन आशीष त्रिपाठी, हंगर चेयरमैन डी एस मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, अश्वनी बैंकर, माया कुशवाहा, मधु चतुर्वेदी, लखन श्रीवास्तव, हेमा श्रीवास्तव, गीता गुप्ता, दुर्गा पूजा महासमिति अध्यक्ष अनिल अस्थाना, गीतांजलि अध्यक्ष ब्रहमेश शुक्ला, लायन्स गोमती अध्यक्ष धनन्जय पाठक, लायन्स सूरज अध्यक्ष सतीश मौर्य, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ, लायन्स पवन अध्यक्ष विजय मौर्य, लायन्स रायल अध्यक्ष अजय गुप्ता, जेसीज क्लब अध्यक्ष दिलीप सिंह, जेसीज चेतना अध्यक्ष सोनी जायसवाल, रविन्द्र कालरा, कल्पना सिंघानिया, सुधारानी, सहित विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें