डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता: रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता: रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार


जौनपुर | समाज सेवा को समर्पित ख्यातिलब्ध संस्था रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा बारिश के बाद मच्छरों द्वारा जनित होने वाले अति खतरनाक रोग डेंगू व मलेरिया के रोकथाम हेतु प्रयास। शकर मंडी स्थित सेंट ज़ेवियर स्कूल व तारा गर्ल्स कान्वेंट स्कूल के बच्चों को अपने आस-पास साफ सफाई रखने हेतु जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रोटरी क्लब के संस्था अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि जी के नेतृत्व में, सदस्यांे व बच्चांे ने उक्त मोहल्ले में जल जमाव वाले स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर व फिनायल का छिड़काव किया व एक जागरूकता रैली निकाल अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय जी ने बताया कि डेंगू व मलेरिया एक मच्छर जनित रोग है। डेंगू व मलेरिया के बचाव का सबसे अच्छा साधन लोगों के अंदर जागरूकता लाना है। हम अपने आस पड़ोस में या घर मे कही भी पानी को अधिक दिनों तक रुकने न दे तो इस मच्छर के लार्वा वहां नही जीवित रह पाएंगे उन्होंने बताया कि मलेरिया के कारण विश्व मे किसी भी अन्य बीमारी से ज्यादा मौतों का कारण बनती है। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करना अन्य किसी दवा के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है। कीटनाशकों के प्रयोग से स्वांस सम्बंधित समस्या होने का अंदेशा बना रहता है। बच्चांे ने भी पूरे मनोयोग से शपथ ली कि हम अपने मित्रों पड़ोसियों व अपने अन्य परिचितों को भी घर मे या अगल बगल साफ सफायी रखने की शपथ दिलाएंगे व डेंगू और मलेरिया को दूर भगाएंगे। रोटरी जौनपुर द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की जिलाधिकारी महोदय द्वारा सराहना की गई। अंत में उपाध्यक्ष शिवांशु श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम आयोजक मनीष चंद्रा जी व अनिल मौर्या जी समेत सभी सदस्यों व आगन्तुको का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रो नवीन जी, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, रो संजय जायसवाल, रो डाक्टर बृजेश कनौजिया, प्रेसिडेंट इलेक्ट रो श्याम वर्मा, रो शिवांशु श्रीवास्तव, रो दीपक श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष रो कृष्ण कुमार मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad