जेसीआई जौनपुर ने किया के अवार्ड ओरियंटेशन सेमिनार का आयोजन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

जेसीआई जौनपुर ने किया के अवार्ड ओरियंटेशन सेमिनार का आयोजन



जौनपुर । जेसीआई ने शहर के प्रतिष्ठित होटल में अवार्ड ओरियंटेशन सेमिनार का आयोजन संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह की उपस्थिति में प्रोग्राम चेयरमैन जोन वाइस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट वसुंधरा सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमें प्रांत के विभिन्न संस्थाओं से सदस्य गण आए और प्रशिक्षण का लाभ उठाया। मुख्य प्रशिक्षक जेसी आलोक अग्रवाल, प्रशिक्षक अश्विनी कुमार और टेक्निकल सहयोगी गौरव मेहरोत्रा द्वारा शानदार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत अलग-अलग कैटेगरी जैसे मेन एंड माइलेज, मैक्सिमम पार्टिसिपेशन, सर्वश्रेष्ठ मेंबर आदि को पुरस्कार वितरित किए गए। मंडल अध्यक्ष जेसी अभिनव चौरसिया की अगुवाई में जोन गर्वनिंग बोर्ड की मीटिंग का आयोजन भी किया गया जिसने बड़ी संख्या में पदाधिकारीयों ने शिरकत की। उक्त अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल व आलोक सेठ जोन अधिकारी धर्मेंद्र सेठ, गौरव सेठ, विशाल धोणा, पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, संतोष अग्रहरि मेडिकल, रमेश श्रीवास्तव, हफीज शाह, दिलीप जैस्वाल, सर्वेश गुप्ता, सौरभ बरनवाल, राजकुमार जैस्वाल, आरिफ अंसारी, नीरज श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, रंजीत सिंह सोनू, आकाश केसरवानी, विशाल तिवारी, अंजनी प्रजापति, अभिषेक अग्रहरी, अभिषेक बैंकर, अंजनी प्रजापति, राज साहू, शिखर माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad