जेसीआई जौनपुर चेतना कार्यकारिणी की एक अति आवश्यक बैठक शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने किया संस्था अध्यक्ष ने सभी पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया तथा आने वाले सितंबर माह में 9 से 15 सितंबर तक चलने वाले जेसीआई सप्ताह ऐतिहासिक बनाने के लिए एक जेसीआई सप्ताह चेयरपर्सन को नियुक्त करने की बात कही सभी पूर्व अध्यक्ष गणों से विचार विमर्श के बाद संस्था की सचिव मीरा अग्रहरि को जेसीआई सप्ताह का चेयरपर्सन बनाने पर सभी सदस्यों के साथ सभी पूर्व अध्यक्ष में सहमति बनी निवर्तमान अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव ने चेयरपर्सन को माला पहनाकर 2023 का जैथरा जेसीआई सप्ताह ऐतिहासिक होगा ऐसी बधाई दी, फाउंडर प्रेसिडेंट मेघना रस्तोगी ने कहा कि इस वर्ष का जैथरा जेसीआई सप्ताह बहुत विशेष होगा ऐसा उम्मीद करती हूं जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं उपस्थित मिलूगी, पूर्वअध्यक्ष नीतू गुप्ता, पूर्वअध्यक्ष चारू शर्मा, पूर्वअध्यक्ष कल्पना केसरवानी, पूर्वअध्यक्ष मधुरानी गुप्ता, पूर्वअध्यक्ष रीता कश्यप ने नवनियुक्त चेयरपर्सन को माल्यार्पण करते हुए बधाई दिया और उम्मीद जताया कि इस जैथरा जेसीआई सप्ताह को बहुत उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा संस्था के सभी सदस्य इस उत्साह में सम्मिलित होते हुए अपना संपूर्ण योगदान देंगे बैठक में ममता केसरवानी, ममता कश्यप आदि सदस्य उपस्थित रहे संस्था सचिव मीरा अग्रहरि ने उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों का इस नई जिम्मेदारी के लिए भरोसा करने पर आभार प्रकट किया और सभी सदस्यों से जेसीआई सप्ताह में अपना सहयोग देने का निवेदन किया !
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें