लायन्स क्लब जौनपुर ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पेट के कीड़े की दवा खिलाई - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

लायन्स क्लब जौनपुर ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पेट के कीड़े की दवा खिलाई



 कृमि संक्रमण अस्वच्छता के कारण फैलते है, एल्बेंडाजोल की गोली से करें बचाव

जौनपुर । लायन्स क्लब मेन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आज एडाप्टेड प्रा वि राजेपुर में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पेट के कीड़े की दवा  एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने कहा कि पेट में कीड़े होने से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं। उनमें खून की कमी हो जाती है, जिसके कारण बच्चे कमजोर होने लगते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को इस परेशानी से बचाने के लिए कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल उन्हें जरूर खिलाएं। आज दवा खाने से छूट गये बच्चों के लिए 17 अगस्त को मॉप अप राउंड आयोजित होगा। इसमें छूटे हुए बच्चों को भी दवा खिलाकर लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने में सहयोग करे। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, आगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से निशुल्क दवा खिलाई जा रही है। सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि कृमि संक्रमण साफ सफाई और अस्वच्छता के कारण फैलते है। संक्रमित मिट्टी के सम्पर्क में आने से कृमि बच्चों के आंत में पहुंचते है। कृमि की मात्रा अधिक होने पर कमज़ोरी, भूख न लगना, खून की कमी, कुपोषण जैसे लक्षण हो सकतें है। कृमि संक्रमण का बच्चों की सेहत, शिक्षा व उनकी कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। बच्चे अकसर बीमार या थके हुए रहते हैं और पढ़ाई पर ध्यान नही लगा पाते। इसलिए 1 से 19 वर्ष तक के बच्चे एवं किशोर व किशोरिया एल्बेंडाजोल की गोली ज़रुर खाये। इस अवसर पर विधालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, ज़ीहशम मुफ्ती, डा संजीव मौर्य, प्रियंका सिंह, हेमलता, शकुंतला, आशा गीता देवी, आगनबाडी बीना देवी, सहायिका चन्द्रकला, राधेश्याम मिश्र आदि उपस्थित रहे। 

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad