लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने जश्ने आज़ादी मनाया, अमर शहीदों को किया नमन - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

demo-image

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने जश्ने आज़ादी मनाया, अमर शहीदों को किया नमन

Jaunpur। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 77 वां स्वतंत्रता दिवस जश्ने आज़ादी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था द्वारा दो स्थानो, हिन्दी भवन और लायन्स बालाजी तिराहा पर झण्डारोहण किया गया। संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने हिन्दी भवन पर झण्डारोहण किया तथा लायन्स बालाजी तिराहा पर संयोजक महेन्द्रनाथ सेठ व डा संदीप मौर्य ने झण्डारोहण किया। 
   लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा गोद लिए गयें तिराहा को झालरों से आकर्षक ढ़ग से सजाया गया।  इस अवसर पर लायन्स सदस्यों ने तिरंगा लेकर 77 अंक पर मानव श्रृंखला बनाई। 
   इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने झण्डारोहण कर सलामी दी और देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों तथा अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत ने लंबे संघर्ष के बाद आजादी हासिल की, स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का एक अवसर है। 
   संयोजक महेन्द्रनाथ सेठ ने कहा कि कहा कि स्वतंत्रता का राष्ट्रीय पर्व अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण कराता है। अमर सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर नये विचारों एवं नये संकल्प के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें।
   सचिव ज़ीहशम मुफ्ती ने देशभक्ति नज़्म पढ़ा- रंग बिरंगी तहज़ीबो से रब ने जिसे निखारा है! इस दुनिया में वाहिद ऐसा हिन्दुस्तान हमारा है! राम की धरती, कृष्ण की धरती, धरती नानक गौतम की! इस धरती में बसी है खुशबू मज़हब के हर मौसम की।
   इस अवसर पर चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी, डा वी एस उपाध्याय, डा अजीत कपूर, डा मदन मोहन वर्मा, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संदीप गुप्ता, शत्रुधन मौर्य, गोपीचंद साहू, ज्योति कपूर, प्रीति गुप्ता, अमित पाण्डेय, संजय केडिया, अशोक मौर्य, संजय सिंघानिया, राजीव श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, नरेश सेठ, शिवानन्द अग्रहरि, सोमेश्वर केसरवानी, रंजीत सिंह, नीरज शाह, इश्तेयाक़ हसन संजय खान, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad