जौनपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय से संबंधित बैठक संपन्न - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

जौनपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय से संबंधित बैठक संपन्न



शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर 10 अगस्त 2023 (सू0वि0) । जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय से संबंधित बैठक बुधवार सायं संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधि0अधिकारियों से सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, एमआरएफ सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, क्षमता संवर्धन एवं स्वच्छता कार्यक्रम से संबंधित प्रचार-प्रसार को लेकर आवंटित बजट में कुल कितनी धनराशि का प्रयोग हुआ है एवं वित्तीय वर्ष में अभी कितनी धनराशि का प्रयोग होना है के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। कई नगर पंचायतों में क्षमता संवर्धन एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए आवंटित धनराशि का प्रयोग अभी भी नहीं होना पाया गया जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्षमता संवर्धन की धनराशि का सदुपयोग एक टाइम लाइन बनाकर करें एवं मशीनरी के क्रय के लिए टेंडर जारी कराए। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad