जौनपुर। साहू समाज धर्मशाला समिति जौनपुर के संचालन के लिए पूर्व घोषित चुनाव तिथि पर चुनाव कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी बनवारी लाल गुप्ता तथा सहायक चुनाव अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता व राहुल साहू ने देर शाम साहू धर्मशाला समिति प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचित किए गए प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम घोषित किए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार अरविंद बैंकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद बैंकर को कड़ी टक्कर में 5 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर सतीश चंद्र गुप्ता 20 वोट से जीते, जिन्होंने संजय साहू एडवोकेट पराजित किया। महामंत्री पद के राजेश चंद्र गुप्ता का निर्वाचन हुआ, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवराम साहू को 13 मतों से पराजित किया।कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साहू 10 वोटों से जीते, जिन्होंने श्रवण साहू को हराया। मंत्री पद के सुधीर साहू बोलबम ने रतन कुमार साहू बाबाजी को 5 वोट से हराकर चुनाव में जीत हासिल की। निरीक्षक पद के लिए अरुण कुमार साहू 18 वोट से हरीश चंद्र गुप्ता को पछाड़कर निर्वाचित हुए। इस अवसर पर साहू धर्मशाला समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद बैंकर ने धर्मशाला समिति के सदस्य मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा साहू धर्मशाला समिति के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, दयाशंकर निगम, संतोष कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता अध्यापक, घनश्याम साहू, शिवकुमार गुप्ता, राजबली साहू, धर्मेंद्र साहू, अजय साहू, दुर्गा साहू, रोहित बैंकर, सहित तमाम लोगों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी।
Post Top Ad
सोमवार, 7 अगस्त 2023
Home
Dharmshala
Jaunpur
sahu
अरविंद बैंकर साहू धर्मशाला जौनपुर के अध्यक्ष एवं राजेश गुप्ता पत्रकार महामंत्री निर्वाचित
अरविंद बैंकर साहू धर्मशाला जौनपुर के अध्यक्ष एवं राजेश गुप्ता पत्रकार महामंत्री निर्वाचित
Tags
# Dharmshala
# Jaunpur
# sahu
Share This
About शारदा प्रवाह
sahu
लेबल:
Dharmshala,
Jaunpur,
sahu
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें