जौनपुर । 77 वें स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा लोहिया पर्यावरणीय पार्क, जौनपुर में "एक शाम राष्ट्रवीरों के नाम" थीम पर आधारित क्रायक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के नौनिहालो एवं राष्ट्र की संस्कृति एवं संस्कार को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करने की सबसे अनमोल कड़ी मातृशक्तियों विशेषकर गृहिणी वर्ग की माताओं बहनो के लिए आयोजित इस "एक शाम राष्ट्रवीरों के नाम" थीम्ड अद्भुत समारोह में सैकड़ो की संख्या में पधारे बच्चे, युवक, युवतियां, माताएं- बहने एवं वरिष्ठ नागरिकजनो को माँ भारती की आजादी हेतु छिड़ी व्यापक लड़ाई में असंख्य वीर सपूतों द्वारा दिये गए सर्वोच्च बलिदान एवं असंख्य वीर जवानों के अथक प्रचण्ड पुरूषार्थ से परिचित कराने के लिए वीर महपुरूषो की जीवन गाथा व उनसे जुड़ी जानकारियों को पोस्टर प्रदर्शनी, क्विज, भाषण एवं उनके विचारो की प्रस्तुति के माध्यम से आमजनमास तक पहुचाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर दर्जनो बच्चो ने भाषण, गायन व नृत्य विधाओं का प्रदर्शन किया और उन्हे क्लब द्वारा उपहार स्वरूप मिष्ठान, चाकलेट, फलदार एवं औषधीय गुणों वाले पौधे: आंवला, अमरूद, जामुन, करौंदा, शहजन, नीम, गिलोय, तुलसी प्रदान किए गयें एवं उन्हे उनकी उचित देखभाल हेतु संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान बच्चों ने उपहार स्वरूप प्राप्त पौधों को लगाकर जीवित रखने का भी संकल्प लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी डॉ सीमा सिंह राणा ने कार्यक्रम में सहभागिता किए सभी बच्चों एवं महिलाओं को स्वतंत्रता के मूल भाव तथा भारत को आजाद कराने वाल्व सभी राष्ट्रवीरों की वीरगाथाओं से परिचित कराया तथा पर्यावरण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति के जिम्मेदारियों से अवगत कराया। रोट्रैक्ट अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय की युवा पीढ़ी हमारे देश के महानायकों की जीवन गाथा व उनके आदर्शों को भूलती जा रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है, लोग राष्ट्र व प्रकृति के प्रति निरंकुश होते जा रहे हैं, हर वर्ग के व्यक्तियों में राष्ट्र व प्रकृति के प्रति पुनः निष्ठा जगाने हेतु ऐसे कार्यक्रमो की अतिआवश्यकता है। कार्यक्रम संयोजक रोट्रैक्टर राज सैनी ने सभी आगंतुको एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को अपने राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष सचिव कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, क्लब डायरेक्टर्स चंद्रकेतु सिंह, नवीन शेखर, प्रमोद गुप्ता, राज सैनी, प्रदीप यादव, दिव्या पाल, प्रतीक, रतन शर्मा, कार्तिकेयन, उद्यान निरीक्षक रबिन्द्र सिंह समेत अन्य समाज सेवी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें