किन्नर समाज को सम्मिलित कर धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

किन्नर समाज को सम्मिलित कर धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज


किन्नर समिति का गठन, सामाजिक कार्याे में आपना योगदान देंगे। 

जौनपुर। हरियाली तीज के अवसर पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार द्वारा हरियाली तीज के साथ नयी समिति गुलाबी समिति का कार्यक्रम शहर के एक लॉन में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव पार्वती जी के पूजा-अर्चन किन्नर डाली और बिट्टू द्वारा किया गया, अपनी संस्कृति और परंपरा को देखते हुए सभी सुहागन औरतें एकत्रित होकर भोले बाबा के गीत गाकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए मनाया गया।ं जहां पर सभी सुहागन स्त्रियों ने हरे रंग का वस्त्र धारण कर अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजन किया, सभी महिलाओं की पान खिला कर पुरानी परंपरा निभाया गया, वहीं इस बार हरियाली तीज का पर्व इसलिए और भी अलग दिखाई दिया क्योंकि ट्रस्ट परिवार की महिलाओं ने इस बार किन्नर को भी सुहागिनों के कार्यक्रम में सम्मिलित कर चार चांद लगा दिया। वहीं किन्नर ने भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी सुहागिन महिलाओं को आशीर्वाद के साथ सुहाग मे सिंदूर और चूड़ियां भी दिया। उर्वशी सिंह ने कहा कि समाज में आज भी किन्नर समुदाय को सम्मान या दर्ज़ा नहीं दिया गया है, जो समाज में रहने वाले आम नागरिकों के पास मौजूद है। उनकी जीविका और उसका साधन नाचना, गीत गाना और दूसरों की खुशियों में शामिल होना है। समाज हर तरह के लोगों से मिलकर बनता है फिर ऐसा क्यो, जिसमें अलग-अलग लोगों का भिन्न-भिन्न पेशा होता है। 


जिसका सम्मान करना सबका दायित्व बनता है। लेकिन समाज में लिंग के आधार पर कार्य में भेदभाव आमतौर पर देखने को मिलता है। इसी मतभेद को दूर करते हुए आज मेरी संस्था ने किन्नर समाज की एक नयी समिति का आगाज किया है जो हम लोगों के साथ समाज में मिलकर सामाजिक कार्याे में आपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, पद्मिनी सिंह, के बी मार्ट से रीता जायसवाल, डॉ अंजू, डॉ श्वेता सिंह, डॉ तूलिका, डॉ शशि, डॉ माधुरी डॉ चंद्रलेखा ,खुशबु जायसवाल, राखी ,राधिका  दीक्षा  कंचन  मीरा, साधना, शहर की बहुत सारी सामाजिक राजनीतिक, शिक्षक, डॉक्टर और व्यापारी वर्ग के साथ बहुत सारी किन्नर समाज के लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad