जेसीआई चेतना ने आयोजित की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 7 अगस्त 2023

जेसीआई चेतना ने आयोजित की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर । जेसीआई इंडिया के द्वारा आयोजित पूरे भारत में 7 अगस्त के दिन राष्ट्रीय स्तर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें पूरे भारत से लगभग 2 लाख बच्चे भाग ले रहे हैं, इसी क्रम में जौनपुर शहर से जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष सोनी जायसवाल के निर्देशन में मीना रिजवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के बालिकाओं के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया स्कूल की प्रधानाचार्य तहसीम फातिमा ने संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बालिकाओं में मानसिक विकास तेजी से विकसित होते हैं


सोनी जायसवाल ने बच्चों को परीक्षा देने के नियम के बारे में विस्तृत रूप से बताया यह परीक्षा नई शिक्षा नीति के तहत OMR आंसर शीट के द्वारा कराई जा रही है जिसमें जेसीआई इंडिया से प्रथम पुरस्कार ₹40000 से लेकर ₹4000 तक जीतने का सुनहरा मौका भी है और साथ में जेसीआई द्वारा एवार्ड भी दिया जाएगा साथ परीक्षा देने वाले सभी बच्चों को जेसीआई संस्था द्वारा सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जा रहा है लगभग 100 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में कार्यक्रम संयोजक निशा सिंघानिया, अनीता गुप्ता, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, शारदा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा, प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में मुक्ता कुशवाहा, अनवर फातिमा, प्रीति, सहाना का विशेष योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad