जौनपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

जौनपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं सम्पन्न हुई। 
    
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायत को निर्देशित किया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के तहत समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तंभ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराएं तथा सरकारी कार्यालयों व शाहीपुल व अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान करने का कार्यक्रम किया जाए। इसके साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई और चूने आदि का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

    सभी सरकारी/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में 15 अगस्त 2023 को ध्वजारोहण के समय किसी भी जनपद स्तरीय अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश देय नहीं होगा सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक प्रभातफेरी कराई जाए। प्रातः 10.00 बजे से समस्त शिक्षा संस्थानों में ध्वजारोहण के पश्चात खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाए।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सचल दल, एम्बुलेंस सहित चिकित्सा आदि से संबंधित, यातायात व सुरक्षा से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध रहे।

    प्रातः 8.00 बजे जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी/अर्ध/गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण एवं प्रतिज्ञा का स्मरण प्रत्येक ग्राम सभा एवं विकासखंड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण के उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण सम्मान तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ0 भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल शहीद स्मारक एवं अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर मार्ल्यापण किया जायेगा।

     जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रातः 6.30 बजे से क्रॉस कंट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से प्रारंभ होकर स्टेडियम तक कराई जाए।

    प्रातः 11.00 बजे से मलिन बस्ती मतापुर में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व सभी मलिन बस्तियों में पूर्ण रुप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव अधि0 अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

    सायं 6.00 बजे टाउन हॉल, नगर पालिका परिषद जौनपुर में जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृति से संबंधित व्याख्यान होंगे।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 रामअक्षयबर चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad