लोकसभा चुनाव : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के संगठन और कैडर को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही गठबंधन को लेकर भी बड़ी बात कही है।
मायावती की बैठक: लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में चल रही बहुजन समाज पार्टी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया है। बैठक को लेकर पार्टी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बसपा सुप्रीमो ने संगठन और कैडर को छोटी-छेटी बैठकों के आधार पर गांव-गांव में मजबूत बनाने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए पुरानी गलतियों को दूर करने को कहा है। बैठक में मायावती ने साफ कहा कि गठबंधन की वजह से बसपा को फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है। बसपा को वोट तो दूसरी पार्टी में ट्रांसफर हो जाता है लेकिन दूसरी पार्टी अपना वोट बसपा में ट्रांसफर नहीं करवा पाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें