दिव्यांग बच्चों ने आपस में रखी बांधी और आनंन्द के साथ मनाया रक्षाबंधन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

दिव्यांग बच्चों ने आपस में रखी बांधी और आनंन्द के साथ मनाया रक्षाबंधन


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों  का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा में दिव्यांग बच्चों के साथ पवित्र भाई-बहन के प्रति प्रेम, भरोसे, त्याग और समर्पण का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी दिव्यांग। बच्चों ने एक दूसरे को रक्षाबंधन बांधा तत्पश्चात चर्चित समाजसेवी राजेश कुमार और व्यवसाय प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने खुद ही सभी दिव्यांग बच्चों  के माथे पर तिलक लगाकर एवं रक्षाबंधन बांधकर उनके शिक्षा सेवा इलाज का प्रण लिया।
संस्था की सचिव श्रीमती किरन ने सभी बच्चों को मिठाई टॉफी बिस्कुट इत्यादि वितरण किया। मिठाई टॉफी बिस्कुट पाकर के सभी बच्चों के चेहरे खिल गए l इस मौके पर विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा , विशेष व नेत्रहीन
शिक्षक  सोनू कुमार  ,राजेश गुप्ता, रौनक गुप्ता, रिशु गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।











कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad