Jaunpur। सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा शहर के प्रतिष्ठित तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में शिक्षक दिवस के पूर्वदिवस पर समाज की रीढ़ के रूप में सेवारत सभ्य समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिपल संकल्पित शिक्षक गणों को सम्मानित करने के लिए गुरू श्रेष्ठ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो में सेवारत अतिविशिष्ट पांच शिक्षक का चुनाव करके उन्हे गुरू श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर आर.एन. त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि तिलकधारी महाविद्यालय अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वंदना दूबे, सीओ सिटी जौनपुर कुलदीप गुप्ता के द्वारा जनपद में अंग्रेजी भाषा के व्यापक प्रचार - प्रसार के क्षेत्र में दशको से कार्य कर रही है तिलकधारी महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ कनक सिंह, भौतिकी के क्षेत्र में अध्यापन कार्य कर रहे तिलकधारी महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ सुधेश सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय रसायन विज्ञान विभाग के यंग साइंटिस्ट अवार्डी असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ नितेश जायसवाल, महिला शिक्षा एवं सशक्तीकरण के क्षेत्र में कार्यरत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय केराकत की प्रभारी वार्डेन श्रीमती किरन यादव, शिक्षक-शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत राजेश महाविद्यालय कोहड़े के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ सचिन कुमार तिवारी को गुरू श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रो आर एन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व कल्याण का एक मात्र जरिया है शिक्षा और जिसका जीवन प्रेरणादायक हो वही शिक्षक है, शिक्षको का सम्मान सर्वश्रेष्ठ सम्मान है। प्रो वंदना दूबे ने आगंतुको को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षको को सम्मानित करके हम स्वयं सम्मानित होते हैं एवं गुरू श्रेष्ठ सम्मान हेतु सर्वश्रेष्ठ शिक्षको के चुनाव के लिए रोट्रैक्ट क्लब का आभार व्यक्त किया। सीओ सीटी कुलदीप गुप्ता ने अपने शिक्षको को याद करते हुए कहा की शिक्षक हमारे लिए सदैव आदरणीय और पूज्यनीय होते है एवं शिक्षको को सम्मानित करने के लिए रोट्रैक्ट क्लब का आभार व्यक्त करता हूं। रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की जीवन तो सभी जीते हैं, सभी जीविकोपार्जन के लिए कुछ न कुछ व्यवसाय तो आसानी से कर लेते हैं परन्तु बहुत भाग्यशाली वो है जिन्होने शिक्षण कार्य को चुना है, और ऐसे शिक्षको का सम्मान करके हम सभी गौरवान्वित है। गुरू श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित शिक्षको ने कहा कि एक शिक्षक के लिए सम्मान पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस उपलब्धि से उनके दायित्व और जिम्मेदारियां समाज के प्रति एवं शिक्षार्थियों के प्रति और अधिक बढ़ जाती हैं, आज जिन उद्देश्यों के तहत हम सभी को सम्मानित किया गया है हम सभी उन उद्देश्यों को पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राजेश महाविद्यालय के प्रबंधक प्रो विनय सिंह, योगगुरू अचल हरीमूर्ती, खझड़ी सम्राट सत्य प्रकाश मुन्ना, गीतांजली संस्था के अध्यक्ष ब्रम्हेश शुक्ला, कलाविद रविकांत जायसवाल, पत्रकार विक्रम गुप्ता, डाॅ छाया सिंह, अनीता गुप्ता, अतुल्या वेलफेयर की अध्यक्षा उर्वशी सिंह, डीबीएस स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील विश्वकर्मा, अमित पाण्डेय, वीरेन्द्र जी, विवेक सेठी, लायंस गोमती से पूर्व अध्यक्ष गणेश गुप्ता, अध्यक्ष धनंजय पाठक, पत्रकार शहबाज, रोट्रैक्ट क्लब से चन्द्रकेतु सिंह, अनन्या गुप्ता, जगदीश यादव, रत्नेश शर्मा, अवनीश राय, पवन कुमार प्रजापति, नवीन शेखर, रामू अग्रहरी, रतन शर्मा, साक्षी सिंह, अरशद खान, प्रतीक यादव, अदिती सिंह, दिव्या, प्रिया समेत जनपद के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे । अंत में सचिव कुलदीप योगी ने कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे सभी सम्मानित अतिथियों, गुरूजनों, आगंतुको एवं रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रोट्रैक्टर चन्द्रकेतु सिंह और रोट्रैक्टर अनन्या गुप्ता के द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें