जेसीआई जौनपुर प्रत्येक वर्ष 9 से 15 सितंबर के बीच जेसी सेवा सप्ताह आयोजित करता है जिसका शुभारंभ सदस्य विधान परिषद माननीय बृजेश सिंह प्रिंसू जी के कर कमलों द्वारा कोतवाली चौराहे पर फीता काटकर किया गया। संस्थाध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जेसी सेवा सप्ताह के चेयरमैन हफ़ीज़ शाह ने पूरे सप्ताह में किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि माननीय बृजेश सिंह प्रिंसू ने संस्था द्वारा वर्ष पर्यंत किए जाने वाले कार्यों की सराहना की तथा जेसी सप्ताह में सेवा कार्यों को करने के लिए संस्था अध्यक्ष ,चेयरमैन व पूरी संस्था को शुभ शुभकामनाएं दीं। इसी क्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि अगर हर व्यक्ति जेसी आस्था पाठ को अपने अंदर समाहित कर ले तो वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। सेवा सप्ताह के प्रथम दिन संस्था द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी एवं डॉ हर्ष विक्रम सिंह द्वारा लगभग 145 मरीजों की जांच की गई तथा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
तत्पश्चात सदर हॉस्पिटल जौनपुर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया जिसमें सौम्या केसरी, मोहम्मद सारीब, जीतेन्द्र गुप्ता, गौरव सेठ, आलोक सेठ सहित लगभग 12 लोगों ने ब्लड डोनेशन भी किया कार्यक्रम का संचालन जेसी प्रदीप सिंह द्वारा किया गया और कार्यक्रम उपरांत संस्था सचिव आकाश केसरवानी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर दिवस प्रभारी पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह रानू, संजय गुप्ता मण्डल अधिकारी गौरव सेठ, धर्मेन्द्र सेठ, पूर्व अध्यक्ष रत्नेश गुप्ता, संजय बैंकर ,को चेयरमैन रंजीत सिंह सोनू, सर्वेश गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, राजकुमार जायसवाल, संतोष अग्रहरि मेडिकल, रमेश श्रीवास्तव, रतन सिकरी, विशाल वर्मा,भरत सेठ, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अजय नाथ जायसवाल, रितुल पाठक, राज साहू, अभिषेक बैंकर, मोहित मौर्या, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें