लायंस क्लब रॉयल ने किया शिक्षकों का सम्मान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 6 सितंबर 2023

लायंस क्लब रॉयल ने किया शिक्षकों का सम्मान


शारदा प्रवाह जौनपुर । लायंस क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर शाखा लायंस क्लब रॉयल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन एस.एन. कॉलेज आफ फार्मेसी बाबूपुर, लखौंवा बाजार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माननीय दिनेश टंडन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस इंटरनेशनल के पूर्व लियो मंडलाध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात सभी अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और शिक्षकों को ईश्वर का दर्जा देते हुए कहा छात्रों को अच्छी शिक्षा देकर पढ़ा लिखा कर काबिल इंसान बनाने का कार्य एक शिक्षक ही करता है,! मुख्य अतिथि श्री टंडन ने कहा राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है संस्कार युक्त शिक्षा से ही एक सभ्य समाज का निर्माण होता है विशिष्ट अतिथि एम जी एफ सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने इस अवसर पर लायंस क्लब के बारे में उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं अतिथियों एवं शिक्षकों को विस्तार से बताते हुए कहा सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब की भूमिका सदैव अग्रणी रही है लायंस क्लब रॉयल द्वारा आज शिक्षकों का सम्मान का कार्यक्रम अति प्रशंसनीय है।


 इस अवसर पर संस्था द्वारा सीमित संसाधनों में अपने कार्यो से छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उन्हें अच्छा और सुयोग्य इंसान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इक्कीस शिक्षकों सर्वश्री‌ राधेश्याम मौर्य उर्फ बाबा मौर्य,नीतू सिंह, मान्द्रिका मौर्या, ऋषि श्रीवास्तव, राजेश कुमार अग्रहरी, स्वरूप जे चटर्जी, अवन कुमार पांडे,हिमांशु पाल, प्रतिक्षा मिश्रा, शुभम सिंह जितेंद्र कुमार यादव, ज्योति वर्मा, देवाशीष जेना, साक्षी गुप्ता, जेबा फातिमा, शेफाली अग्रहरि, रोहित यादव, सपना सिंह, शिवानी सिंह, संध्या गुप्ता, एवं शिवम् बिन्द को माल्यार्पण कर तत्पश्चात अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया! कार्यक्रम के संयोजक लायन सन्तोष अग्रहरि रहे। सफल संचालन डॉ विष्णू कुमार गौड़ ने व ध्वज वंदना का पाठ राजेंद्र स्वर्णकार‌ ने एवं सभी के प्रति आभार संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने व्यक्त किया! इस अवसर पर विशेष रूप से सोमेश्वर केशरवानी, राजकुमार अग्रहरि,संस्था के सचिव‌ रसाल बरनवाल उपाध्यक्ष संजीव साहू,कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, आदेश सेठ, अजय मोदनवाल, विनोद अग्रहरि, इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad