जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में जे सी आई सप्ताह जैथरा का समापन जे सी आई उत्सव के रूप में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा श्री राकेश श्रीवास्तव जी ने अपने उदबोधन कहा कि "दिल जीतते चलो, दुनिया एक दिन अपने आप जीत लोगे।" इस वाक्य को अपने जीवन का उद्देश्य बनाकर ही आगे बढ़ा जा सकता है । जे सी आई जौनपुर क्लासिक द्वारा किये जा रहे कार्य समाज को एक दिशा देने का काम कर रहे है। इस अवसर पर अध्यक्ष शिवम सिंह ने संस्थापक अध्यक्ष सेनेटर विशाल गुप्ता जी, निवर्तमान अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि जी, पूर्व अध्यक्ष श्यामजी सेठ को स्मृति चिन्ह भेंट कर विशेष तौर पर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के सबसे बड़े सम्मान कमल पत्र से एच जी एफ़ अमित कुमार पांडेय जी को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव जी के हाथों से दिया गया। जे सी वीक कॉर्डिनेटर जेसी श्याम जी सेठ ने जे सी सप्ताह में कार्यक्रम निदेशक की भूमिका निभाने वाले सदस्यो जेसी श्रवण कुमार, जेसी लक्ष्मी सिंह, जेसी प्रदीप सेठ, जेसी शुभम जावा, जेसी हर्षित अग्रहरि, जेसी विनय साहू, जेसी रितेश गुप्ता को उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित करते हुए बताया कि यह सप्ताह ही नही अपितु संस्था के अब तक के कार्यो को बिना आपके सहयोग और मार्गदर्शन को सफलतापूर्वक अंजाम नही दिया जा सकता, संस्था अध्यक्ष जे सी शिवम सिंह ने कहा कि पूर्व अध्यक्षो द्वारा स्थापना वर्ष से ले कर अभी तक संस्था में दिये हुए योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता। अपने उदबोधन में उन्होंने संस्था सचिव जे सी योगेश साहू को सप्ताह पर्यंत पूरी लगन व तन्मयता के साथ अपना सम्पूर्ण योगदान देने हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अंत मे कार्यक्रम निदेशक जे सी विनय साहू व रितेश गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का कुशल संचालन अमित पांडेय जी द्वारा किया गया। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि, श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, प्रदीप उपाध्याय, मंडल प्रशिक्षक हसन अब्बास, यस बैंकर, अविनाश गोयल, अभिषेक जायसवाल, कार्यक्रम निदेशक रितेश गुप्ता एवं विनय साहू, सतपाल सिंह, विजय पंडा, कृष्ण सैनी, विकल्प शुक्ला, शुभम जावा, सौरभ सिंह, आनंद देव वर्मा, मो. हामिद, शुभम कन्नौजिया, अबूजर शेख, अनिल वर्मा, करन सिंह, आदित्य सिंह, ज्ञानेंद्र साहू, हर्षित अग्रहरि, संदीप पांडेय, अनिल गुप्ता, दिलीप शुक्ला, राजेश गुप्ता स्नेह, कुंवर शेखर गुप्ता, दिलीप सिंह, जोन अधिकारी गौरव सेठ, आकाश केसरवानी उपस्थित रहे
Post Top Ad
सोमवार, 18 सितंबर 2023
जेसीआई क्लासिक का जेसीआई उत्सव संपन्न
Tags
# Jaunpur
# JCI
Share This
About शारदा प्रवाह
JCI
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें