लायन्स क्लब जौनपुर 'क्षितिज' ने शिक्षक दिवस पर शिक्षको को किया सम्मानित - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 सितंबर 2023

लायन्स क्लब जौनपुर 'क्षितिज' ने शिक्षक दिवस पर शिक्षको को किया सम्मानित


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज के द्वारा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने के तहत आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों का सम्मान समारोह  शहर के एक होटल में किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर. एन. त्रिपाठी  सदस्य लोक सेवा आयोग व विशिष्ट अतिथि कैप्टन इंद्रजीत सिंह रहे अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष लायन धर्मेन्द्र सेठ ने किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह जय कृष्ण साहू, विष्णुसहाय, चेयरपर्सन किरन सेठ , सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक लायन हाफिज शाह  व मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां का वंदन व डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन अध्यक्ष लायन धर्मेन्द्र सेठ ने किया।



सम्मान की इस कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी इच्छा शक्ति से अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए समाज और देश के भविष्य बच्चों एवं नौजवानों को सही दिशा में ले जाने को दृढ़ संकल्पित सम्मानित शिक्षक श्री आलोक त्रिपाठी, श्रीमती नारायणी श्रीवास्तव  श्रीमती कामना सिंह, डॉ. गौरव खत्री, डॉ. सुभाष बिश्नोई कैप्टन इन्दृजीत सिंह, प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी का माल्यार्पण कर व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था के द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में  प्रोफेसर आर.एन. त्रिपाठी ने अपने अनुभवों को साझा किया, और अपने उदबोधन में कहा कि आज देश के नौजवानों में राष्ट्रप्रेम समाज सेवा का बोध कराने का जुनून संकल्पित कार्य सिर्फ शिक्षकजनों के द्वारा ही संभव हो सकता है। शिक्षक अपने छात्र का मार्गदर्शन कर उसके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। हमारे देश में शिक्षक को ईश्वर स्वरूप में पूजन करने की परंपरा रही है, शिक्षक को इस तरह से ऊपर का दर्जा दिया जाता रहा है।शिक्षक का समाज एवं देश के प्रति उनके नैतिक दायित्वों का महत्व बताते हुए कहा कि आज की विषम परिस्थितियों में शिक्षक ही राष्ट्र को सही दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है। संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि लायंस क्लब समाज एवं मानव सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और आज शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित कर बहुत ही सराहनीय एवं सुखद अनुभूति करा रहा है। आयोजन का सफल संचालन लायन लेडी अर्चना सिंह ने किया। आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्था के लोगो के साथ साथ डॉ रजनीकांत द्विवेदी, डॉ ब्रह्मेश  शुक्ला, लायन मुस्तफा, कु.प्रदीप सिंह रिंकू संजय बैंकर देवआनन्द ,प्रदीप सिंह, संजय गुप्ता, ई.हसन अब्बास, डॉ विकास रस्तोगी, रत्नेश गुप्ता,अजीत सोनकर, डॉ चंदन नाथ, देवेश गाड़ा,डॉ प्रशांत ,मनीष मौर्य,संजय सिंह, शमी गुप्ता,सुनील जायसवाल, कौशल त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, सर्वेश जायसवाल, दिलीप जायसवाल, सुनील कनौजिया, संजय जायसवाल, नीरज कुमार सिंह, आशीष यादव, यावनिका सिंह, चेतना साहू, सीमा सहाय, नीतू सिंह, सुषमा सोनकर, नेहा जायसवाल, डॉली गुप्ता, सुधा बैंकर, उमा गुप्ता,आदि सदस्यगण उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक हफीज शाह ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad