जौनपुर। जैथरा जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत दो कार्यक्रम जागेश्वर नाथ मंदिर पर संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, पहला कार्यक्रम बड़ी मस्जिद के पास स्थित जागेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की सेवा में शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर प्यूरीफायर मशीन लगाया गया जिसकी कार्यक्रम संयोजक ममता कश्यप रही कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था अध्यक्ष के द्वारा जागेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी जी को पुष्प भेंट करते हुए अंगवस्त्र भेंट किया गया, साथ में जल का कहीं भी नुकसान ना हो इसलिए संस्था के द्वारा स्टीकर पंपलेट बनवाकर सार्वजनिक स्थल दीवाल इत्यादि पर लगाते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया *जल है तो जीवन है* *जल है तो कल है* स्लोगन लिखे हुए पंपलेट और स्टीकर नगर बासियों में वितरण भी किया गया जिससे पानी को कहीं पर बेकार ना किया जाए और विश्व कल्याण में वाटर का बचत हो सके कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सरला महेश्वरी चेयरपर्सन मीरा अग्रहरि, प्रतिमा गुप्ता,अंजना गुप्ता का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में मंजू जायसवाल,ममता केसरवानी,रिंकी जायसवाल, ज्ञानेश्वरी गुप्ता,निशा गुप्ता उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा साहू ने किया सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक ममता कश्यप ने व्यक्त किया !
Post Top Ad
रविवार, 10 सितंबर 2023
जेसीआई चेतना ने वॉटर प्यूरीफायर के साथ जल बचाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
Tags
# जेसीआई
# जौनपुर
Share This
About शारदा प्रवाह
जौनपुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें