जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने लगाया वाटर प्यूरीफायर - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 10 सितंबर 2023

जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने लगाया वाटर प्यूरीफायर

जौनपुर।व्यक्तिव विकास को समर्पित शहर की अग्रणी संस्था जे सी आई जौनपुर क्लासिक ने जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन वाई पी इन्टरनेशनल स्कूल में छात्र एवं छात्राओं के शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरीफायर लगवाया, वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह ने किया, इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जे सी लक्ष्मी सिंह ने कहा की आज कल ज्यादा बिमारियां दूषित पानी पीने से होता हैं इसीलिए जेसीआई सप्ताह के द्वितीय दिन वाटर प्यूरीफायर लगाया जा रहा है जिससे छात्रों को शुद्ध पेयजल मिल सके, जे सी सेवा कार्य से अभिभूत हो स्कूल प्रबंधक ने जेसीआई के  कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। अध्यक्ष जेसी शिवम सिंह एवं जेसी वीक कोर्डिनेटर जेसी श्याम जी सेठ ने बताया कि संस्था 9 सितंबर से ले कर 15 सितंबर तक प्रत्येक वर्ष देश स्तर पर सेवा सप्ताह का अयोजन करती है जिसमे पूरे सप्ताह मानव सेवा से सम्बंधित कार्य किये जाते है, अंत मे सचिव योगेश साहू ने आये हुए सभी सदस्यो समेत विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर जेसी श्रवण कुमार, जेसी अमित जायसवाल, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad