जौनपुर । समाज में स्वास्थ्य जागरुकता, शैक्षिक जागरुकता, पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरण में अव्वल भूमिका निभा रही संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह वरिष्ठ मुख्य अतिथि पुर्व आयुक्त चित्रकूट दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ प्रभारियों की देखरेख में सम्पन्न हुआ, रोट्रैक्ट क्लब युवाओं का क्लब है जिसमे 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लोग सम्मिलित हो सकते हैं, क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज को सकारात्मक दिशा देना एवं व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करना है! कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डीके सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वंदना दूबे एवं इंस्टालिंग आफिसर डिस्ट्रिक्ट 3120 के आईपीडीआरआर सचिन उपाध्याय ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर किया। सचिव कुलदीप योगी ने रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा विगत वर्ष में विभिन्न क्षेत्रो में किए गये कार्यो की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष रखा। इस दौरान संगमनगरी प्रयागराज से चलकर आए पूर्व डिस्ट्रिक्ट रोट्रैक्ट रिप्रेजेंटेटिव सचिन उपाध्याय द्वारा रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के द्वितीय अध्यक्ष के तौर पर प्राध्यापक कुँवर शेखर गुप्ता, सचिव के पद पर कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष के पद पर अनन्या गुप्ता, अदिति सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी, पवन कुमार एवं अवनीश राय उपाध्यक्ष, चन्द्रकेतु सिंह डायरेक्टर आफ प्रोफेशनल डेवलपमेंट, असिस्टैंट प्रोफेसर धर्मवीर सिंह डायरेक्टर आफ क्लब सर्विस, इंजी. रत्नेश शर्मा डायरेक्टर आफ कम्युनिटी सर्विस, इंजी. सिद्धार्थ त्रिपाठी डायरेक्टर आफ इन्टरनेशनल सर्विस, रतन शर्मा डायरेक्टर आफ यूथ सर्विस, नवीन शेखर सर्जेन्ट एट आर्म, राज सैनी डायरेक्टर आफ मीडिया मैनेजमेंट, रवि गुप्ता डायरेक्टर आफ इनवायरमेंट कंजर्वेशन, हिमांशु मिश्रा व दिव्या पाल डायरेक्टर आफ सोशल मीडिया मैनेजमेंट, निखिल कुमार डायरेक्टर आफ कल्चरल एक्टिविटी, अमन अस्थाना ब्लड डोनेशन चेयरमैन, प्रदीप यादव डायरेक्टर आफ रूरल डेवलपमेंट, जगदीश यादव डायरेक्टर आफ हेल्थ मैनेजमेंट, प्रिया श्रीवास्तव डायरेक्टर आफ क्रियेटिव आर्ट्स, प्रियांजलि पाण्डेय व ज्योति श्रीवास्तव डायरेक्टर आफ वीमेन इम्पावरमेंट, शिवानी निषाद डायरेक्टर आफ क्रिएटिविटी, यशराज अग्रहरी डायरेक्टर आफ स्पोर्ट्स एक्टिविटी, प्रमोद गुप्ता क्लब इडिटर, एवं रामू अग्रहरी, दिव्या मौर्य, विकास मिश्रा, मोहम्मद शहबाज, प्रमोद कुमार बिसवाल, साक्षी सिंह, मनोनीत निषाद, राजा अग्रहरी, स्वेछा रानी, शिवम श्रीवास्तव, प्रतीक यादव, श्रद्धा श्रीवास्तव, स्वाती राज यादव, नरेन्द्र राजपूत, शिवम तिवारी, इंदिका, प्रियांशु मिश्रा, को रोट्रैक्ट सदस्य का शपथ दिलाते हुए उन्हे उनकी जिम्मेदारियों तथा कार्यों से भी परिचित कराया गया।
रोट्रैक्ट क्लब के स्थापना के प्रथम वर्षगांठ समारोह के अवसर पर स्थापना वर्ष 2022- 23 में अतुलनीय योगदान एवं उपलब्धियों हेतु सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा "कृतज्ञता सम्मान" से सम्मानित भी किया गया। सचिन उपाध्याय ने रोट्रैक्ट क्लब के मिशन, विजन व आगामी वार्षिक कार्ययोजना की रूपरेखा एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में रोट्रैक्ट क्लब की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता द्वारा समाज के युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर मुख्य धारा में लाने, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत जन जागरुकता अभियान एवं बतौर अध्यक्ष क्लब की सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का आश्वासन दिया गया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वंदना दूबे ने रोट्रैक्ट क्लब के कार्यों की सराहना की एवं वैश्विक खतरा मानसिक बिमारी व मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य करने का निर्देश दिया। मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने रोट्रैक्ट क्लब को आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा सबसे अनमोल गहना है, हर कोई इसे धारण नही कर सकता है, कुछ विशिष्ट व्यक्ति ही होते हैं जो निःस्वार्थ सेवा का भार वहन कर पाते हैं, कोरोना महामारी के दौरान अपने जिलाधिकारी के कार्यकाल में जनपद में कई गयी उत्कृष्ट सेवा कार्यों को याद करते हुए कहा की सेवा प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य, परम धर्म है और मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है की रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर सेवा परमोधर्मः के सिद्धांत पर निरंतर गतिशील है, मै हमेशा एक अभिभावक की भूमिका में रोट्रैक्ट क्लब को मार्गदर्शन देता रहूंगा।
कार्यक्रम का संचालन अनन्या गुप्ता व चन्द्रकेतु सिंह ने किया। सचिव कुलदीप योगी ने सभी सम्मानित आगंतुको का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जिन उद्देश्यो के तहत रोट्रैक्ट क्लब का गठन किया गया है, क्लब अपने सदस्यों के सहयोग से उन्हे पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास करेगा। इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश गिरी, सचिन तिवारी, नितेश जायसवाल, रोट्रैक्ट मण्डल प्रतिनिधी कामदेश्वर सिंह, मण्डल रोट्रैक्ट सचिव विकाश कुशवाहा, गोरखपुर से प्रत्युष त्रिपाठी, रोटरी क्लब जौनपुर पूर्व अध्यक्ष कलाविद रविकांत जायसवाल, सचिव विवेक सेठी, पतंजलि योग समिति के सहराज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ती, जेब्रा फाउंडेशन से संजय सेठ, अतुल्या वेलफेयर से उर्वशी सिंह, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता अन्य सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें