जौनपुर।जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार देर सायं सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा- प्रचलित राशनकार्डो में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियो की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यो की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, आई0जी0 आर0एस0/जनसूचना की स्थिति, सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना/आयुष्मान कार्डो की स्थिति, एम0डी0एम0/आई0सी0डी0एस0 खाद्यान्न वितरण की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सिंगल स्टेज डिलीवरी के अन्तर्गत परिवहन ठेकेदारों को उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न के उठान हेतु चिन्हित उचित दर दुकान जहॉ भारी गाड़ी नहीं पहुॅच पाती है, वहॉ छोटे वाहन लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि शत-प्रतिशत उचित दर दुकानों पर सिंगल स्टेज अन्तर्गत खाद्यान्न पहुॅच सकें। खाद्यान्न वितरण में घटतौली न हो इसके लिए उचित दर दुकानों पर पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
खाद्यान्न वितरण के दौरान उचित दर दुकानों पर औचक निरीक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आधार सीडिंग हेतु अवशेष आधार कार्डों के सत्यापन हेतु निर्देश दिये गये तथा सीडिंग हेतु आधार उपलब्ध न होने की दशा में ऐसे आधार कार्ड को उन्मूलित कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि पात्र परिवारों को राशनकार्ड की पात्रता सूची में नियमानुसार सम्मिलित कर लिया जाये तथा अपात्र राशनकार्डों का सत्यापन कराते हुए उन्हें ऑनलाइन राशनकार्ड सूची से उन्मूलित करा दिये जाये। 06 या 06 से अधिक यूनिट वाले पात्रगृहस्थी राशनकार्डों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा इसके लिए प्रति उचित दर विक्रेता प्रतिदिन 10-10 ऐसे परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कराने के निर्देश दिये गयें।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये उक्त निर्देशों के अनुपालन को क्रियान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आश्वस्त किये जाने के उपरान्त उक्त बैठक को सधन्यवाद समाप्त किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, परिवहन ठेकेदार/उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें