लांयस क्लब "राॅयल" ने आयोजित किया भव्य तीज महोत्सव कार्यक्रम - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

लांयस क्लब "राॅयल" ने आयोजित किया भव्य तीज महोत्सव कार्यक्रम


जौनपुर । लायंस क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर शाखा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल की महिला सदस्यों द्वारा हरतालिका तीज के पर्व के उपलक्ष्य में तीजोत्सव‌ का कार्यक्रम नगर के एक होटल में बड़े ही शानदार तरीके से आयोजित  किया गया। जिसका थीम रॉयल लुक राजपूताना अंदाज रहा। प्रतियोगिता की जज के रूप में डॉक्टर अंजना सिंह एवं डॉक्टर जान्हवी श्रीवास्तव रही।इस अवसर पर संस्था की फर्स्ट लेडी लायन प्रीति गुप्ता ने कहा हरतालिका तीज का निराजल व्रत भगवान शंकर व माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष में मनाया जाता है इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है!  कार्यक्रम की संयोजक प्रगति कशौधन व निहारिका बरनवाल ने कहा यह पर्व महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व कुंवारी लड़कियां इच्छित वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती हैं! कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश भगवान शंकर व माता पार्वती जी की ढोल मजीरे के साथ भजन कीर्तन के मंगलगान से हुआ। 


इस अवसर पर हुई अनेक प्रतियोगिता में सबसे आकर्षक राजपूताना अन्दाज की कई राउंड की कड़ी प्रतियोगिता में दीपशिखा चौरसिया प्रथम विभा गुप्ता द्वितीय और श्रद्धा जायसवाल तृतीय स्थान पर विजेता चुनी गई साथ ही सांत्वना पुरस्कार प्रियंका गुप्ता एवं अस्मिता गुप्ता को संयुक्त रूप से दिया गया। अन्य प्रतियोगिताओं एवं गेम्स में शिल्पी साहू, प्रियंका जायसवाल,गुंजन गुप्ता,मीनाक्षी प्रधान, रीता कश्यप,पूजा सोनकर ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया!सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता व प्रीति गुप्ता ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने वाली डाक्टर अंजना सिंह व डॉक्टर जान्हवी श्रीवास्तव के हाथों प्रदान कराया। इस अवसर पर रॉयल राजपूताना लुक में मांडवी केसरी, ज्योति श्रीवास्तव,अंशु श्रीवास्तव, अनीता गौड़, श्वेता साहू, ममता साहू, बबली चौरसिया इत्यादि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाया।




कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad