जौनपुर। जेसीआई जैथरा सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिन व्यकित्व विकास को समर्पित संस्था जेसीआई क्लासिक द्वारा मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है वाक्य को चरितार्थ करते हुए चितरसारी स्थित वृद्धाश्रम में अन्न दान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्रवण कुमार ने कहा कि यू तो आज के युग मे विभिन्न सोशल मीडिया स्थलों पर लोगो को मातृदिवस, पित्र दिवस इत्यादि की बधाई देते हुए देखा जा सकता है परन्तु उसके ठीक विपरीत भारतवर्ष के अधिसंख्य शहरों में वृद्धाश्रमो का लाचार बेसहारा बुजुर्गों की संख्या बढ़ना अपने मे एक गम्भीर सवाल पैदा करता है कि संस्कृति और सभ्यता के लिए पहचाने जाने वाले इस देश मे जहां की प्रत्येक ग्रन्थों में माता पिता को ईश्वर का स्थान दिया गया है वहा पर किन कारणों से ऐसा नैतिक पतन देखने को मिल रहा है जहां बच्चे अपने बुजुर्ग मा बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ दे रहे है। क्या इस तरीके का नैतिक पतन कही आधुनिक पाश्चात्य संस्कृति के असर से तो नही जिसके पीछे लोग गावो को छोड़ शहर की राह पकड़ रहे है।
इस विषय पर गम्भीर चिंतन व मनन करने की जरूरत है तभी हम स्वयं के भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जे सी शिवम सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक जेसी श्रवण कुमार द्वारा फल एवं बिस्कुट का वितरण मन को एक अनोखे तरीके का सुकून व राहत प्रदान करने वाला कार्यक्रम रहा, हम आगे भी संस्था स्तर पर सदस्यो को जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगांठ वृद्धाश्रम में ही मनाने के लिए प्रेरित करेंगे। अंत मे सचिव जे सी योगेश साहू ने समस्त सदस्यो व वृद्धाश्रम के वृद्ध लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर जेसीआई वीक कोऑर्डिनेटर श्याम जी सेठ, संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता, अमित जायसवाल, हर्षित अग्रहरि, अभिषेक जायसवाल, डॉ. नितेश गुप्ता, जेसीलेट ईशान साहू, जेसीलेट वर्चस्व सेठ एवं अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें