जौनपुर । पी इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को भोजन की बर्बादी रोकने के लिए जेसीआई इंडिया ने क्लीन प्लेट चैलेंज जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया गया, अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि लोग शादी पार्टियों में अलग-अलग व्यंजन थाली में समेट लेते हैं और आलखना खत्म किए बिना उसे छोड़ देते हैं जो अत्यंत चिंतनीय है हम उसे देश के वासी है जिस देश में अंको देवता माना जाता है साल में जितना अन्य पैदा करते हैं उसका करीब 40 भेज दिया हम किसी न किसी रूप में बर्बाद कर देते हैं ग्लोबल हंगर इंडेक्स में शामिल 88 देश में हमारे देश का 63वां नंबर है भारत अगर भुखमरी से त्रस्त है तो अपने लापरवाह देशवासियों की वजह से है, जेसीआई इंडिया का मुख्य उद्देश्य भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूक करने का है, अतः आप अपने इष्ट मित्रो, सहपाठियों व परिजनों को भी अन्न बर्बाद रोकने के प्रति जागरूक करेंगे इसकी जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।
जौनपुर । पी इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को भोजन की बर्बादी रोकने के लिए जेसीआई इंडिया ने क्लीन प्लेट चैलेंज जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया गया, अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि लोग शादी पार्टियों में अलग-अलग व्यंजन थाली में समेट लेते हैं और आलखना खत्म किए बिना उसे छोड़ देते हैं जो अत्यंत चिंतनीय है हम उसे देश के वासी है जिस देश में अंको देवता माना जाता है साल में जितना अन्य पैदा करते हैं उसका करीब 40 भेज दिया हम किसी न किसी रूप में बर्बाद कर देते हैं ग्लोबल हंगर इंडेक्स में शामिल 88 देश में हमारे देश का 63वां नंबर है भारत अगर भुखमरी से त्रस्त है तो अपने लापरवाह देशवासियों की वजह से है, जेसीआई इंडिया का मुख्य उद्देश्य भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूक करने का है, अतः आप अपने इष्ट मित्रो, सहपाठियों व परिजनों को भी अन्न बर्बाद रोकने के प्रति जागरूक करेंगे इसकी जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें